IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. रोहित शर्मा ने दो फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए, जबकि कोहली ने तीन मैचों में कुल 302 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन को देखकर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित-कोहली के बिना भारत 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकता.
ADVERTISEMENT
रोहित-कोहली को लेकर क्या बोले कैफ ?
मोहम्मद कैफ ने यूट्यूब चैनल पर कहा,
लगातार दो शतक बनाने के बाद भी कोहली आराम से रन बना रहे थे. वे तीसरा शतक लगाने और एक स्टेटमेंट देने के लिए तैयार थे. उनके इरादे से पता चलता है कि 2027 के बारे में जो भी शक है, वे उससे भी आगे जाकर खेलेंगे. 2027 की बात छोड़िए, ये दोनों उससे आगे भी खेलेंगे. उनके और रोहित के बिना आप कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते.
रोहित शर्मा के बारे में कैफ ने कही बड़ी बात
कैफ ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की और कहा,
रोहित को ऐसे खेलते हुए मैंने पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने कंडीशन का ध्यान रखा और अपना टाइम लेकर खेला. हर 15–20 गेंद के बाद बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहे थे. वह कैमियो खेलने के बजाय लंबी पारी खेलना चाहते थे और अपने विकेट की बहुत अधिक कीमत समझते हैं.
कब होगी अगली वनडे सीरीज ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने अपने घर में 2-1 से अपने नाम किया. जिसमें उसके कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे थे. ये दोनों खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर थे तो इनकी जगह खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक जड़ा. अब टीम इंडिया अगले साल अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टेंबा बवुमा का छलका दर्द,जानें क्या कहा?
साउथ अफ्रीकी कोच की निकली हेकड़ी, भारत के 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










