IND vs SA : हर्षित राणा को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस ट्रोल करते रहे हैं कि वह कोच गौतम गंभीर के चलते टीम इंडिया में बने हुए हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित ने खुद को साबित कर दिया. तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए और गंभीर ने उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने के संकेत दे दिए हैं.
हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को डेवलप करना चाहते हैं ताकि नंबर आठ पर हमें बल्लेबाजी में भी सपोर्ट मिले और टीम में बैलेंस बना रहे. दो साल बाद साउथ अफ्रीका (2027 वर्ल्ड कप) का दौरा है, जहां तीन धाकड़ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. अगर हर्षित एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में विकसित होते रहते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा फ़ायदा होगा. जसप्रीत बुमराह की वापसी और इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित के प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी. इन सभी को कम मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
हर्षित राणा का करियर
हर्षित राणा की बात करें तो भारत के लिए इसी साल तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. हर्षित राणा अभी तक दो टेस्ट मैच में चार विकेट ले चुके हैं, जबकि 11 वनडे मैचों में उनके नाम 20 विकेट और पांच टी20 मैचों में उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं. हर्षित राणा अब टीम इंडिया के लिए अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी माह में खेलते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-

