साउथ अफ्रीफा के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रही है. भारतीय खिलाड़ी अभी भी ईडन गार्डन्स मैदान पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस बीच साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को सिर्फ एक पैड के साथ बैटिंग प्रैक्टिस करते देखा गया. इस तरह की प्रैक्टिस में रिस्क भी होता है. बैटर्स ने तकरीबन तीन घंटे तक ईडन गार्डन्स के मैदान पर ट्रेनिंग की.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने खोली पोल, भारत की हार के बाद फूटा गुस्सा
एक पैड पहनकर क्यों की ट्रेनिंग?
लेफ्ट हैंडर सुदर्शन ने अपना दायां पैड हटाकर फ्रंट फुट को बिना किसी प्रोटेक्शन के सामने रखा और अभ्यास किया. बता दें कि इस बैटर को ईडन गार्डन्स के मैदान पर मौका नहीं मिला था. ऐसे में गुवाहाटी में भी मौका मिलेगा या नहीं, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. सुदर्शन ने इस दौरान लेफ्ट आर्म और ऑफ स्पिनर्स का सामना किया.
पुराने जमाने में होती थी इस तरह की ट्रेनिंग
बता दें कि ये पुराने जमाने वाली ट्रेनिंग है जहां कोच बैटर्स को सामने वाली गेंद को सिर्फ बैट से खेलने के लिए कहते हैं. इस दौरान सामने वाले पैर पर पैड नहीं होता जिसे बल्लेबाज डरा हुआ होता है और वो सिर्फ बैट ही लगाता है. इससे रिफ्लेक्सेस तेज होते हैं और फिर lbw आउट होने के कम चांसेस बनते हैं.
इस प्रैक्टिस का एक और फायदा ये है कि लेफ्ट हैंडेड बैटर्स स्पिन को खेलने के लिए अक्सर बैकफुट पर जाते हैं. लेकिन इससे वो ऐसा नहीं कर पाते. वो टर्न के साथ खेलते हैं और आगे बढ़ते हैं.
जुरेल ने भी किया यही अभ्यास
बता दें कि जुरेल ने भी इसी तरह का अभ्यास किया. उन्होंने भी सामने वाले पैर का पैड हटा दिया और सिर्फ पीछे वाले पैर पर पैड पहने रखा. बता दें कि इस नेट सेशन के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच की नजर सुदर्शन पर काफी ज्यादा थी. गंभीर ने यहां बैटर से बात भी की. सुदर्शन इस दौरान पेसर्स के खिलाफ ज्यादा भरोसेमंद नहीं दिखे. आकाश दीप की गेंद पर वो लगातार एड्ज दे रहे थे. वहीं सीम मूवमेंट से भी उन्हें परेशानी हो रही थी. बता दें कि भारत की ओर से सिर्फ 6 गेंदबाजों ने ही ऑप्शनल ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. इसमें रवींद्र जडेजा भी शामिल थे.
'या तो सिर टूटेगा या पैर', केएल राहुल का भारतीय गेंदबाज पर बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT










