टीम इंडिया में आना है तो बैटिंग पॉजीशन बदल लो, सरफराज खान को भारत के लिए खेलने को मिली सलाह, जानिए क्यों

सरफराज खान ने साल 2024 में भारतीय टीम में कदम रखा था लेकिन अक्टूबर में न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से उनकी अनदेखी शुरू हो गई. पहले वे बेंच पर रहे और फिर स्क्वॉड से बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sarfaraz Khan in this frame

Sarfaraz Khan in this frame

Story Highlights:

सरफराज खान को इंडिया ए टीम में भी नहीं चुना जा रहा है.

सरफराज खान अभी रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं.

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्त औसत है.

सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम के साथ ही अब तो इंडिया ए में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. 21 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ जब इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो उसमें सरफराज का नाम नहीं था. यह देखकर कई एक्सपर्ट्स को हैरानी हुई. वह इंडिया ए के लिए आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर मई-जून में खेले थे. सरफराज खान को अब सलाह दी गई है कि वह अपनी बैटिंग पॉजीशन बदलें इससे उनके लिए रास्ते खुल सकते हैं.

सरफराज खान समेत इन 5 खिलाड़ियों को इंडिया ए में भी क्यों नहीं मिल रही जगह

सरफराज ने हालिया समय में फिटनेस पर भी काफी काम किया है. उन्होंने 10 किलो के आसपास वजन कम किया है. इसके बाद भी उनका सेलेक्शन नहीं होने से सवाल हो रहे हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि सरफराज को मिडिल ऑर्डर की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. अभी इस पॉजीशन पर किसी बल्लेबाज की जगह तय नहीं हुई है. साई सुदर्शन अभी नंबर तीन पर सैटल होने की कोशिश कर रहे हैं.

सरफराज खान को किस बैटिंग पॉजीशन पर खेलना चाहिए

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पूर्व चयनकर्ता के हवाले से लिखा है, सरफराज को मुंबई टीम मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए और अजिंक्य रहाणे जैसे सबसे सीनियर खिलाड़ी से भी बात करनी चाहिए. उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग की कोशिश करनी चाहिए. यहां हो सकता है कि वह नई गेंद का सामना करें. अगर वह पांच या छह नंबर पर खेलते रहेंगे तो मदद नहीं होगी. भारत के पास उन जगहों के लिए काफी विकल्प मौजूद हैं. ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी... अगर ये सभी फिट व उपलब्ध रहें तो मिडिल ऑर्डर भर जाएगा. जब पंत चोटिल थे तब ध्रुव जुरेल पांच या छह पर खेल रहे थे.

सरफराज खान ने कब खेला था आखिरी टेस्ट

 

सरफराज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज भी खेले. लेकिन कीवी टीम के सामने अक्टूबर 2024 में तीन टेस्ट की सीरीज में एक शतक लगाया लेकिन बाकी पांच पारियों में नाकाम रहे. इसके बाद से सरफराज खेल नहीं पाए हैं. हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे लेकिन बेंच पर ही बैठे रहे.

पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखिए स्क्वॉड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share