IND vs SA: शुभमन गिल की गर्दन में तेज दर्द, गुवाहाटी के लिए उड़ान ना भरने के लिए कहा गया, भारतीय कप्तान की चोट पर लेटेस्ट अपडेट

Shubman Gill injury: शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण पहले टेस्ट मैच के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया था. एक दिन अस्पताल में रहने के बाद वह टीम होटल लौटे, मगर उन्हें अभी कुछ दिन आराम की सलाह दी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन की समस्या से जूझ रहे हैं.

गिल को गुवाहाटी ना जाने की सलाह दी गई है.

Shubman Gill injury: भारतीय कप्तान शुभमन गिल के इस सप्ताह के आख‍िर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले करो या मरो वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह गुवाहाटी नहीं जाएंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा और आख‍िरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. पीटीआई के अनुसार बंगाल क्रिकेट संघ के सोर्स का कहना है कि इस मुकाबले के लिए गिल बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे.

‘क्या मैं हरमनप्रीत हूं?', जूनियर्स के साथ मारपीट के आरोपों पर सुल्ताना का बयान

टेम्बा बवुमा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. तीसरी गेंद पर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करते हुए चौका लगाते समय उनकी गर्दन में ख‍िंचाव आ गया. जिसके बाद टीम फिजियो ने उनकी जांच की, मगर गर्दन में ऐंठन के कारण वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर वह उस मुकाबले में मैदान पर नहीं आए.

चार दिन आराम करने की सलाह

गिल को मैच के दूसरे दिन के आख‍िर में मेडिकल स्कैन के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया गया था और एक दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार गिल को अगले चार दिन आराम करने की सलाह दी गई है और इसलिए उनके दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी जाने की संभावना नहीं है. सोर्स ने पीटीआई को बताया कि उनकी गर्दन में तेज दर्द है और उन्हें लोगों को चोट के बारे में और डिटेल्स से बताने की अनुमति नहीं है. उन्हें गर्दन पर कॉलर पहने रखना होगा.

हवाई यात्रा ना करने के लिए कहा गया

सोर्स ने आगे कहा कि गिल को तीन-चार दिन आराम करने और हवाई यात्रा ना करने की सलाह दी गई है. इस स्थिति में उन्हें गुवाहाटी जाने की सलाह नहीं दी गई है, मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

वर्कलोड की चर्चा

गिल पिछली बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर रहे थे. उस वक्त भी वह गर्दन में ऐंठन के कारण टेस्ट से बाहर थे. वह आईपीएल 2025 से लगातार सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं और इस समय उनके वर्कलोड की भी काफी चर्चा हो रही है. इस चर्चा में बीच ही गिल को गर्दन में चोट लग गई. भारतीय टीम मंगलवार को ईडन गार्डन्स में एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगी, जिसमें गिल शामिल नहीं होंगे और टीम अगले दिन गुवाहाटी के लिए रवाना होंगी.

भारत-बांग्लादेश के बीच एक और सीरीज पर खतरा! टल सकता है दोनों टीमों का मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share