Shubman Gill Injury: शुभमन गिल के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम है. अगले 24 घंटों में बीसीसीआई उन पर बड़ा फैसला लेगी. गर्दन की चोट से जूझ रहे भारतीय कप्तान गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद बीते दिन उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई. वह टीम के साथ कोलकाता के होटल में ही रहेंगे, मगर उनका गुवाहाटी टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है. इतना ही नहीं, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा. बोर्ड उनके मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल का अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहला Video आया सामने
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई सोर्स ने बताया कि शुभमन गिल के बारे में फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा. बीसीसीआई गिल के मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहता और डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद ही उनके बारे में फैसला लिया जाएगा.
अगले मेडिकल स्कैन के बाद फैसला
गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावनाओं पर सोर्स ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, लेकिन देखते हैं कि अगले मेडिकल स्कैन में उनकी स्थिति कैसी रहती है. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें भरपूर समय और आराम दिया जाएगा. हम फैसला लेंगे.
अगले सप्ताह टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज और फिर उसके बाद 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सोर्स ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों के लिए टीम की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. गिल के वनडे और टी20 टीम में हिस्सा लेने के बारे में सोर्स ने कहा कि यह सब उनकी चोट से उबरने पर निर्भर करता है.
साउथ अफ्रीका सीरीज में आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने ढाई दिन में 30 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
कोहली-सचिन भी नहीं टिकते', कोलकाता की खराब पिच पर भड़का पूर्व भारतीय गेंदबाज
ADVERTISEMENT










