शुभमन गिल ने अपनी चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे गर्दन के भीतर...

शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीके के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले कहा कि, मेरी गर्दन की नस दब रही थी. ये एक डिस्क बल्ज की तरह था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच से पहले ट्रेनिंग करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने अपनी चोट पर बड़ा बयान दिया है

गिल ने कहा कि मेरी गर्दन की नस दब रही थी

भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपनी गर्दन की चोट के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन में 'डिस्क बल्ज' हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

कोलकाता टेस्ट में लगी थी चोट

गिल को यह चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में हुए पहले टेस्ट के दौरान लगी थी. शुरुआत में, ऐसा माना जा रहा था कि शायद गलत तरीके से सोने के कारण यह महज एक हल्की मोच है. हालांकि, यह चोट अनुमान से कहीं ज्यादा बड़ी साबित हुई, जिसके चलते गिल को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसके बाद, अपनी पूरी फिटनेस वापस पाने के लिए उन्होंने कुछ दिन बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी बिताए.

गिल को गर्दन में हुआ था डिस्क बल्ज

अपनी सेहत के बारे में बताते हुए गिल ने कहा, "मैं अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर पूरी तरह से ठीक है. मैंने NCA में कुछ समय बिताया और मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हूं." गिल ने अपनी चोट को लेकर आगे कहा, "मेरी गर्दन में एक तरह का डिस्क बल्ज हो गया था, जो नसों को छू रहा था. जब मैं वहां गया था, तो मैच शुरू होने से पहले सुबह मुझे थोड़ा ऐंठन महसूस हुआ था. और जब मैंने मैच खेला, तो मुझे लगता है कि मेरी गर्दन में खिंचाव आ गया और वह बल्ज आ गया जिसने नसों को दबाना शुरू कर दिया. मुझे दो दिन अस्पताल में रहना पड़ा, लेकिन उसके बाद मैं अच्छी तरह ठीक हो गया."

टी20 वर्ल्ड कप के लिए हैं तैयार

गिल को उम्मीद है कि अब तक मिले-जुले नतीजों के बाद, भारतीय टीम 2026 टी20 विश्व कप की ओर बढ़ते हुए लय हासिल करेगी. उन्होंने कहा, "विश्व कप शुरू होने से पहले अब हमारे पास लगभग 10 टी20 मैच बचे हैं. उम्मीद है कि हम अपनी लय और गति हासिल कर लेंगे, और जैसा खेल हम विश्व कप में खेलना चाहते हैं, वैसा खेलने लगेंगे."

गिल ने जोर दिया कि विश्व कप में जाने वाली किसी भी टीम के लिए लय बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा, उन्होंने अलग-अलग पिचों के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन खोजने को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हमें कुछ मैदानों पर खेलना पड़े जहां बहुत ज्यादा ओस हो, या कुछ ऐसे हों जहां ओस न हो. इसलिए, उन परिस्थितियों के लिए सही कॉम्बिनेशन ढूंढना हमारे लिए सबसे अहम होगा."

SL के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहली बार इन दो का आया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share