IND vs SA: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान, टीम की कमान मिलने पर बोले- एक मैच अच्छा नहीं होता

Shubman Gill ruled out: शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ गुवाहाटी गए थे, मगर शक्रवार को बीसीसीआई ने बताया कि वह मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में वह गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और ऋषभ पंत

Story Highlights:

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

Shubman Gill ruled out: शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में सीरीज के दूसरे और आख‍िरी टेस्ट में ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि कर दी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने कप्तानी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि एक मैच कप्तान के लिए सबसे अच्छा नहीं होता, लेकिन मैं BCCI का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह सम्मान दिया. कभी-कभी अगर आप बड़े मौकों के बारे में बहुत ज़्यादा सोचते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलती.

IND vs SA: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान


टीम के साथ गुवाहाटी गए थे गिल

गिल गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद वह पहले टेस्ट के बाकी बचे खेल से बाहर हो गए. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिल टीम से साथ गुवाहाटी गए, जहां उनकी फिटनेस का आंकलन हुआ और फिर शक्रवार को बोर्ड के दूसरे टेस्ट से उनके बाहर होने जानकारी दी.

मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं गिल

बोर्ड ने बताया कि गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ गुवाहाटी गए थे, मगर बदकिस्मती से वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे और अपनी चोट के आगे के जांच के लिए मुंबई जाएंगे. यानी गिल गुवाहाटी से अब मुंबई के लिए रवाना होंगे. गिल की गैरमौजूदगी में अब पंत के कंधों पर भारत को सीरीज हार से बचाने की जिम्मेदारी है. भारत को कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे टीम सीरीज 0-1 से पिछड़ गई थी. भारततीय टीम दूसरी पारी में 124 रन का पीछा नहीं कर पाई और 93 रन पर ही ढेर हो गई थी. गिल के बाहर होने के कारण भारत को एक बल्लेबाज की कमी खली.

स्टार्क ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की उड़ाई धज्जियां, 172 रन पर किया ढेर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share