शुभमन गिल का अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहला Video आया सामने, सर्वाइकल कॉलर पहने बाहर निकले दिखे भारतीय कप्तान

शुभमन गिल को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह टीम होटल में ही डॉक्टर्स और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन की समस्या से जुझ रहे हैं.

उन्हें बीते दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जहां उन्हें साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले टेस्ट के बीच में गर्दन में चोट के बाद भर्ती कराया गया था. अब सोशल मीडिया पर गिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान सर्वाइकल कॉलर पहने हुए अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. गिल की हालत को देखते हुए उनका साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट खेलना मुश्िकल लग रहा है. वायरल वीडियो में गिल के साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ, डॉक्टर्स नजर आ रहे हैं.

कुमार संगकारा पर फिर राजस्थान का भरोसा, IPL 2026 के लिए थमाया हेड कोच का जिम्मा

फिजियो के आकलन के बाद फैसला

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का कहना है कि गिल की उपलब्धता पर फैसला फिजियो के आकलन के बाद लिया जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को पहले टेस्ट मैच के बाद गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल की अभी भी जांच की जा रही है. देखते हैं क्या होता है. फिजियो आज शाम को फैसला लेंगे और फिर हम भी फैसला लेंगे. गिल को बीते दिन अस्पताल से छुट्टी मिली थी. वह टीम होटल में ही रहेंगे. उन पर डॉक्टर्स और बीसीसीआई की मेडिकल टीम नज़र बनाए रखेगी.

स्ट्रेचर पर अस्पताल

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले गिल काफी असहज दिख रहे थे. हालांकि वह भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और स्लॉग स्वीप से चौका जड़कर खाता खोलने के तुरंत बाद टीम फिजियो के साथ गर्दन पकड़कर मैदान से बाहर चले गए. गर्दन में चोट के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया और रिपोट्स के मुताबिक उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया था. बाद में बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा कि गिल भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करेंगे. गिल की चोट की वजह से भारतीय टीम दूसरी पारी में एक कम बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरी. पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share