Exclusive: कोलकाता टेस्ट में हार के बाद सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर से लगाई गुहार, कहा- इस गेंदबाज को वापस लेकर आओ

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर से गुहार लगाई है और कहा है कि टीम के भीतर मोहम्मद शमी को रखना चाहिए. इससे आप टेस्ट मैच जीतेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सौरव गांगुली

Story Highlights:

सौरव गांगुली ने गंभीर से गुहार लगाई है

गांगुली ने कहा कि टीम में शमी की एंट्री होनी चाहिए

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को सलाह दी है कि वे दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता में हार के बाद मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में वापस लाएं. भारत यह मैच 30 रन से हार गया. दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत में टेस्ट जीतकर यादगार जीत हासिल की.

शुभमन गिल का अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहला Video आया सामने

शमी की वापसी को लेकर लगाई गुहार

शमी ने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था. तब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे. उसके बाद इंग्लैंड दौरे, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि शमी के पास पर्याप्त मैच प्रैक्टिस नहीं थी और उनकी फिटनेस भी ठीक नहीं थी, इसलिए हमने उन्हें टीम के भीतर नहीं रखा.

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि गंभीर को शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के तिकड़ी पर भरोसा करना चाहिए. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष ने कहा कि शमी और स्पिनर भारत के लिए टेस्ट मैच जीत सकते हैं.

गंभीर की तारीफ की

गांगुली ने आगे कहा कि, “मुझे गौतम बहुत पसंद हैं. उन्होंने 2011 और टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेला है. वे अभी कुछ समय तक कोच रहेंगे, लेकिन भारत में अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए. उन्हें बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है शमी को इस टेस्ट टीम में जगह मिलनी चाहिए. शमी और स्पिनर उनके लिए टेस्ट जीतेंगे.” इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद शमी अच्छी फॉर्म में हैं. चार मैचों में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं और उनका औसत 17.35 रहा है.

'अच्छी पिचों पर खेलें'

गांगुली ने यह भी कहा कि गंभीर और टीम मैनेजमेंट को अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए और पिच को खेल से बाहर रखना चाहिए. पूर्व कप्तान ने कोच को सलाह दी कि पांच दिन में टेस्ट जीतने की कोशिश करें, तीन दिन में खत्म करने की नहीं. गांगुली ने कहा, “अच्छी पिचों पर खेलें. उम्मीद है गौतम गंभीर सुन रहे हैं. उन्हें पिच को खेल से बाहर रखना चाहिए. क्योंकि अगर उनके बल्लेबाज 350-400 रन नहीं बनाएंगे, तो टेस्ट नहीं जीतेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि, इंग्लैंड में जीत का यही कारण था कि बल्लेबाजों ने रन बनाए. अच्छी पिचों पर खेलें. अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करें. और पांच दिन में टेस्ट जीतें, तीन दिन में नहीं. बता दें कि, भारत अब 22 नवंबर से गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलेगा.

'कोहली-सचिन भी नहीं टिकते', कोलकाता की खराब पिच पर भड़का पूर्व भारतीय गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share