पाकिस्तान को रावलपिंडी में हराकर सीरीज बचाने वाली साउथ अफ्रीका टीम मंगलवार को कोलकाता पहुंची. अब सबकी नजर शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट पर है. ट्रेनिंग में खिलाड़ियों का पूरा जोर स्पिनर्स पर रहा. अफ्रीकी बैटर्स ने स्पिनर्स के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट खेला.
ADVERTISEMENT
आर अश्वि का बड़ा खुलासा, नीलामी में इन दो खिलाड़ियों को टारगेट करेगी चेन्नई
बवुमा की वापसी
चोट से उबरकर कप्तान टेम्बा बवुमा लौट आए हैं. जून में पहली बार WTC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान अब फिर कमान संभाल रहे हैं. पूरी टीम पहली बार साथ ट्रेनिंग कर रही थी. सबके चेहरे पर जोश साफ दिखा. नेट सेशन में सिर्फ एक ही प्लान था, स्पिन पर अटैक. बवुमा ने शॉर्ट थ्रो-डाउन लिए. चोट के बाद उनकी नजर और रिफ्लेक्स टेस्ट हो रहे थे. वहीं एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने ओपनिंग की प्रैक्टिस की.
इंडिया A से मिला कॉन्फिडेंस
साउथ अफ्रीका A ने बेंगलुरु में इंडिया A को 400+ रन का टारगेट चेज करके हराया. बवुमा और जुबैर हमजा ने अच्छी बल्लेबाजी की. इस जीत से सीनियर टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. लेकिन फिर भी टॉप ऑर्डर में टीम को टेंशन है. बता दें कि, टोनी डी जोर्जी ने पाकिस्तान में सबसे ज्यादा 175 रन बनाए, एक शतक भी लगाया. जोर्जी स्पिन अच्छा खेलते हैं, लेकिन भारत में पहला मैच है. ऐसे में उनपर दबाव हो सकता है.
बवुमा से बल्लेबाजी में फेरबदल
बवुमा की वापसी से ऑर्डर बदलेगा. डेवाल्ड ब्रेविस पाकिस्तान में सिर्फ 46 रन बना सके. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स भी फॉर्म में नहीं हैं. तीनों ने नेट्स में ऑफ-स्पिनर और लेफ्ट आर्म स्पिनरों का सामना किया. ऐसे में देखना होगा कि टॉप ऑर्डर में किन बल्लेबाजों को मौका मिलता है.
भारत-साउथ अफ्रीका रिकॉर्ड
1992 में साउथ अफ्रीका की वापसी के बाद दोनों देश 17 सीरीज खेल चुके हैं. इस दौरान ज्यादातर घरेलू टीम हावी रही है. साउथ अफ्रीका ने 8 और भारत ने 5 सीरीज जीतीं. दोनों के बीच 4 मैच ड्रॉ रहे. घर में साउथ अफ्रीका ने 9 में से 7 सीरीज जीतीं. दो ड्रॉ (2010-11, 2023-24). वहीं भारत कभी नहीं जीता. इसके अलावा भारत ने घर में 8 में से 5 जीतीं. साउथ अफ्रीका की एकमात्र जीत 1999-00 में. पिछली भारत यात्रा के दौरान अफ्रीकी टीम को साल 2019 में 0-3 से हार मिली थी.
क्या गौतम गंभीर ईडन गार्डन्स की पिच से खुश नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT










