साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत पर 30 रनों की शानदार जीत के बाद अपनी टीम का आकलन करते हुए कहा कि उनकी टीम ने भारत की मांग के अनुसार परिस्थितियों के हिसाब से बेहतर ढंग से ढाल लिया है. उनके इस कमेंट ने कोलकाता की पिच को लेकर चल रही बहस को और हवा दे दी. जहां बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवुमा ने स्वीकार किया कि साउथ अफ्रीका ने भारत को उसके ही खेल में हरा दिया.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे गुवाहाटी!
यह शायद सच है. मुझे लगता है कि जो विकेट तैयार किया गया था, मुझे लगता है कि उनकी टीम से यही अपेक्षा की गई थी. हम यह जानते हुए यहां आए हैं कि विकेट स्पिनरों के अनुकूल होंगे.
बवुमा ने दिन की शुरुआत में 136 गेंदों पर 55 रनों की संयमित पारी खेली, जो कम स्कोर वाले इस मुकाबले में निर्णायक साबित हुई. जहां हर रन मायने रखता था. तेज टर्न, अनियमित उछाल और अप्रत्याशित स्किडिंग वाली पिच पर उनकी पारी ने जीत हार का अंतर पैदा किया.
स्पिन के अनुकूल पिच की उम्मीद
भारत को उम्मीद थी कि पिच मुकाबले को स्पिन के अनुकूल होगी, जहां रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हावी रहेंगे, लेकिन मैच में आठ विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने खेल की लय को कंट्रोल किया. 124 रन के लक्ष्य के जवाब में जब भारतीय टीम 93 रन पर ढेर हो गई, तो सवाल उठने लगे कि क्या जरूरत से ज्यादा बनाई गई परिस्थितियां मेजबान टीम पर भारी पड़ गईं.
अधिक टर्न की उम्मीद
पिच विवाद पर बवुमा ने कहा कि शायद स्पिन के लिहाज से विकेट जिस तरह से खेल रहा था, उससे आपको तीसरे और चौथे दिन से और अधिक टर्न की उम्मीद होती. भारत आने पर आप यही उम्मीद कर सकते हैं.
भारत में कभी पांचवें दिन खेले
बवुमा ने यहां तक कहा कि भारतीय मैदानों पर उनके सामान्य अनुभव से यह मैच ज्यादा अलग नहीं रहा. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने भारत में कभी पांचवें दिन खेला है. ना ही चौथे दिन. जब तक कि उन्होंने 600 रन न बना लिए हों. मेरे पिछले अनुभव से कुछ भी नया नहीं है.
सीरीज में आगे साउथ अफ्रीका
कोलकाता में जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा.
अब जितेश शर्मा की टीम इंडिया ने पाकिस्तान से नहीं मिलाए हाथ
ADVERTISEMENT










