भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने ऋषभ पंत एंड कंपनी को बैकफुट पर ढकेल दिया है. ऐसे में अब लग रहा है कि साउथ अफ्रीका 2-0 से सीरीज जीत के बेहद करीब है. भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस पिच को हाईवे बताया था लेकिन बैटर्स कुछ नहीं कर पाए और पूरी टीम 201 रन पर ढेर हो गई. मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी की और 48 रन देकर 6 विकेट चटका दिए. 6 फुट 8 इंच लंबा ये गेंदबाज अपनी हाइट की वजह से गेंद को खतरनाक उछाल दे रहा था. भारतीय बल्लेबाज इसके सामने बेबस नजर आए.
ADVERTISEMENT
फॉलोऑन पर कन्फ्यूज हुए टेंबा बवुमा, बीच मैदान से ड्रेसिंग रूम तक की लगाई दौड़
यानसन के आगे बेबस दिखे भारतीय बैटर्स
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका बिना विकेट खोए 26 रन बना चुका था. उनकी लीड अब 314 रनों की हो गई है. चौथे दिन वो आसानी से 450 से ऊपर का टारगेट सेट कर सकते हैं और जिसके बाद उनके गेंदबाजों के पास काफी समय होगा. भारतीय बैटिंग इसलिए भी फ्लॉप रही क्योंकि एक समय टीम का स्कोर 95/1 था लेकिन फिर अचानक यह 122/7 पर पहुंच गया. यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (22) को दो ऐसी गेंदें लगीं जो अचानक ज्यादा उछलीं, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हैरान रह गए.
रिस्की शॉट खेलकर हुए आउट
साई सुधर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत, तीनों 13 गेंदों के अंदर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. वॉशिंगटन सुंदर (48) और कुलदीप यादव (134 गेंदों में 19) थोड़ी देर क्रीज पर टिक रहे और 62 रन जोड़े, लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था.
इतिहास बनाने के करीब अफ्रीकी टीम
भारत को घर में सिर्फ दो बार ही 0-3 या 0-2 से सीरीज हार मिली है. अभी हाल में न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था. उससे पहले 1999-2000 में साउथ अफ्रीका ने ही दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी. अगर मंगलवार को साउथ अफ्रीका मैच जीत गया तो वो पहली टीम बन जाएगी जिसने भारत को घर में दो बार क्लीन स्वीप किया हो. और गौतम गंभीर भारतीय पुरुष टीम के पहले हेड कोच बन जाएंगे जिनके रहते दो-दो बार घर में सफेद कपड़े धुल गए.
निखिल चौधरी बने शेफील्ड शील्ड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
ADVERTISEMENT










