IND vs SA : टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की भारत दौरे पर टर्निंग ट्रैक पर कड़ी परीक्षा होगी. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स के मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी मदद मिलेगी और टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को मजा चखाना चाहेगी. ऐसे में टर्निंग ट्रैक की मुसीबत से पार पाने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम तैयार है और उनके कोच शुक्री कॉनराड का मानना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे उनकी टीम को डर लगने लगे.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीकी कोच ने क्या कहा ?
दरअसल, टेस्ट टीम इंडिया के लिए पहले मैच में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी खेलती नजर आ सकती है. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और साइमन हार्मर की उनकी स्पिन तिकड़ी नजर आएगी. ऐसे में स्पिनरों से पार पाने के लिए साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कॉनराड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
जाहिर से बात है विकेट पर गेंद टर्न होगा और स्पिनरों को मदद मिलेगी. बस सवाल ये उठता है कि विकेट से कितनी जल्दी स्पिनरों को मदद मिलेगी. मेरे लिहाज से हम सभी को पता है कि स्पिन गेंदबाजी असरदार होने वाली है तो ये कुछ भी ऐसा नहीं है, जिससे हम चौंक जाएं या फिर डर जाएं. ये चीज सभी जानते हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का कब होगा आगाज ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर हासिल किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया. जबकि पाकिस्तान के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के मैदान में शुरू होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर चोटिल, एक ही मैच में लगी चोट
रोहित शर्मा ने BCCI के कहने से पहले MCA को बताया अपना बड़ा फैसला!
ADVERTISEMENT










