जसप्रीत बुमराह की घटिया गेंदबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव का हाथ? जानें ये कड़वा सच

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आ रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह 10 पारियों में नौ छक्के खा चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह की 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में खराब गेंदबाजी

बुमराह की गेंदों पर 2025 में 10 पारियों में 9 छक्के लग चुके हैं

IND vs SA: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिल्कुल भी असरदार नजर नहीं आ रहे हैं. बुमराह की गेंदों पर छक्के पड़ने का सिलसिला एशिया कप 2025 से शुरू हुआ और घटिया रिकॉर्ड तो तब जुड़ा, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में चार छक्के पड़े. यह बुमराह के करियर में पहली बार हुआ जब उनकी गेंद पर एक ही मैच में चार छक्के लगे हैं. इस तरह बुमराह की खराब गेंदबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से जुड़ा हैरान करने वाला आंकड़ा भी सामने आया है.

किसकी कप्तानी में बुमराह ने किया डेब्यू ?

जसप्रीत बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में साल 2016 में डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो महेंद्र सिंह धोनी सहित कुल चार कप्तानियों के तहत खेल चुके हैं. बुमराह का धोनी के बाद सबसे बेहतरीन अंदाज में रोहित शर्मा ने इस्तेमाल किया. धोनी की कप्तानी में बुमराह ने 21 पारियों में 18.82 की औसत से 28 विकेट चटकाए और 6.62 का उनका इकोनॉमी रहा.

कोहली की कप्तानी में कितने मैच खेले बुमराह ?

धोनी के बाद विराट कोहली की कप्तानी में बुमराह ने 27 पारियों में गेंदबाजी की. इन 27 टी20 पारियों में कोहली की कप्तानी में बुमराह ने 31 विकेट चटकाए और उनका औसत 20.45 का रहा, जबकि 6.51 का इकोनॉमी रहा.

रोहित की कप्तानी में छा गए बुमराह

वहीं, कोहली और धोनी के बाद बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में निकलकर आया. बुमराह ने रोहित की कप्तानी में 19 पारियों में 14.57 के बेहतरीन औसत से 26 विकेट चटकाए और सबसे कम 5.68 का उनका इकोनॉमी रहा.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह को क्या हुआ ?

रोहित शर्मा के जाने के बाद से बुमराह की लाइन एंड लेंथ टी20 में बिगड़ चुकी है. सूर्यकुमार यादव जबसे कप्तान बने हैं, तो बुमराह का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह अभी तक 10 पारियों में 23 के औसत से सिर्फ 12 विकेट ही ले सके हैं. जबकि उनके नाम 7.42 का इकोनॉमी है.

इस साल कितने छक्के खा चुके हैं बुमराह?

जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया. बुमराह को टी20 क्रिकेट में साल 2021 से लेकर साल 2024 तक 20 पारियों में सिर्फ आठ छक्के लगे थे, जबकि साल 2025 में उनकी गेंदों पर अभी तक 10 पारियों में नौ छक्के लग चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

वैभव सूर्यवंशी का गरजा बल्ला, एशिया कप के पहले मैच में शतक ठोक यूएई को खदेड़ा

शुभमन गिल का ओपनिंग मे हाल बेहाल, संजू के साथ कौन है उनकी जगह लेने का दावेदार ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share