Vaibhav Suryawanshi : भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है. इंडिया ए की टीम हो या अंडर-19 टीम, वैभव हर मंच पर अपना नाम बना रहे हैं. 14 साल के वैभव ने इस साल आईपीएल में शतक लगाया. उसके बाद से वह लगातार हर टूर्नामेंट में शतक जड़ रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच से ही कर दी. वैभव ने 56 गेंद में बेहतरीन शतक जड़कर यूएई के गेंदबाजों को खदेड़ दिया.
वैभव के पास दोहरा शतक बनाने का मौका
अंडर-19 टीम इंडिया के लिए वैभव के साथ ओपनिंग करने आए आयुष म्हात्रे सिर्फ चार रन ही बना सके. लेकिन वैभव ने एक छोर संभाला, जबकि उनके साथ नंबर तीन पर खेलने वाले आरोन जॉर्ज भी खबर लिखे जाने तक 61 रन पर खेल रहे थे, जबकि वैभव 66 गेंद में 124 रन बना चुके थे. अंडर-19 टीम इंडिया ने 50 ओवर के मैच में 23.4 ओवर में एक विकेट पर 196 रन बना लिए थे. अब वैभव बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने शतक को दोहरे शतक में बदलना चाहेंगे, जबकि टीम इंडिया 350 से अधिक का विशाल टोटल बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-

