IND vs SA : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे टी20 में बुरी तरह हार मिली. टीम इंडिया को 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन से अपने घर में बड़ी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को छोड़िए, कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है और वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक केवल दो बार ही फिफ्टी जड़ सके हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उन्हें खुद थोड़ा रेस्ट ले लेना चाहिए. जबकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वह टीम इंडिया के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं।
ADVERTISEMENT
14 महीनों से सूर्यकुमार यादव नहीं जड़ सके फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है. सूर्यकुमार वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब तक कुल 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18.73 की बेहद खराब औसत से केवल 431 रन बनाए हैं. इस दौरान वह सिर्फ दो बार ही फिफ्टी जड़ सके और उनकी पिछली 75 रन की फिफ्टी बांग्लादेश के खिलाफ 12 अक्टूबर 2024 को आई थी. यानी 14 महीनों और 20 पारी बाद भी सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. साल 2024 मे सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट जहां 151.59 का रहा था.
साल 2025 में सूर्यकुमार यादव के बल्ले पर लगी जंग
साल 2024 में खराब दौर के बाद ऐसा लग रहा था कि 2025 सूर्यकुमार के लिए खास होगा, लेकिन साल खत्म होने को है और सूर्या फिफ्टी जड़कर फैंस को बल्ला नहीं दिखा पाए हैं. उनकी इस साल की सबसे बड़ी पारी 47 रन की रही, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में खेली थी. वहीं, 2024 के बाद से वह 12 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं. सूर्यकुमार 2025 में अब तक 19 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से केवल 14.35 की औसत से 201 रन ही आए हैं. जबकि इस साल उनका स्ट्राइक रेट भी 180 के आस-पास से गिर कर अब 126.41 का हो गया है.
आईपीएल 2025 में दिखा सूर्या का जलवा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां सूर्यकुमार की फॉर्म गायब है, वहीं मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनते ही उनका प्रदर्शन चमक उठता है. सूर्यकुमार ने आईपीएल 2025 में 16 मैचों में 65.18 की धमाकेदार औसत से 717 रन ठोके थे. इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि यही फॉर्म वह भारत के लिए भी दिखाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका बल्ला फिर भी खामोश ही रहा.
क्या कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या से संभल नहीं रही?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे. इसके बाद 18 जुलाई 2024 को सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया और हार्दिक पंड्या को लीडरशिप कैटेगरी से हटाया गया. लेकिन जब से सूर्या कप्तान बने हैं, तब से उनका बल्ला रन नहीं उगल रहा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कप्तानी का दबाव उनकी बैटिंग पर भारी पड़ रहा है? क्योंकि इसी साल आईपीएल में बिना कप्तानी के उन्होंने रनों की बरसात कर दी थी. अब सूर्यकुमार को खुद को साबित करना है तो कप्तानी और बैटिंग के बीच सही तालमेल बिठाना होगा.
ये भी पढ़ें :-
डिकॉक के धमाके से 51 रन से जीती साउथ अफ्रीका, भारतीय गेंदबाजी की खुली पोल
र्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट के सबसे घटिया रिकॉर्ड पर किया नाम दर्ज
ADVERTISEMENT










