ADVERTISEMENT
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 31 से हरा दिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने अहमदाबाद में 30 रन से जीता. 25 गेंदों में 63 रन ठोकने वाले हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जबकि कुल 10 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
सैमसन के झन्नाटेदार शॉट से अंपायर चोटिल, 8.4 ओवर के बाद रोकना पड़ा मैच, Video
इस पूरी सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव नहीं चले. उनकी खराब फॉर्म काफी चर्चा में रही. फॉर्म को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई. अब सीरीज जीत के बाद सूर्या ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर कहा कि बल्लेबाज सूर्या कहीं खो गया है, मगर उन्होंने जोरदार वापसी का वादा किया.
जोरदार वापसी का भरोसा
जीत के बाद सूर्या ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे, वह वैसी ही थी, नतीजा हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी चुनौतीपूर्ण सीरीज थी, हमने वह किया जो हम कर सकते थे. उन्होंने आगे कहा कि बस एक ही बात है कि हमें बल्लेबाज सूर्यकुमार नहीं मिला, मुझे लगता है कि वह कहीं खो गया है, लेकिन वह जोरदार वापसी करेगा. एक कप्तान के तौर पर मेरी लिए सीरीज जिस तरह से गई, उससे बहुत खुश हूं.
चार पारियों में कुल 34 रन
सूर्या की इस सीरीज की चार पारियों में कुल 34 रन बनाए. सीरीज का चौथा मैच कोहरे की वजह से रद्द हो गया है. सूर्या ने इस सीरीज में 12, 5, 12 और 5 रन की पारी खेली. यह भारत का इस साल का आखिरी मैच भी था. अब इसके बाद अगले साल 11 से 31 जनवरी के बीच भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में चुनौती पेश करेगी. सूर्या के पास फॉर्म में लौटने का अब काफी कम समय भी है.
गिल बने अगरकर का सिरदर्द, 3 खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI मीटिंग में बहस!
ADVERTISEMENT










