इस भारतीय खिलाड़ी को धर्मशाला की सर्दी ने किया सबसे ज्यादा परेशान, मैच के बाद सुनाई आपबीती

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 में 50 विकेट ले लिए हैं. वरुण ने मैच के बाद कहा कि, धर्मशाला की ठंड में उन्हें काफी दिक्कत हुई क्योंकि चेन्नई में ऐसा मौसम नहीं होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया

वरुण ने टी20 में 50 विकेट ले लिए हैं

वर्ल्ड नंबर 1 टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. वरुण अब टी20 में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में ये कमाल किया. कुलदीप यादव इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और उन्होंने भारत के लिए टी20 में सबसे तेजी से 50 विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने आउट ऑफ फॉर्म कहे जाने पर दिया अजीब जवाब, जानिए क्या कहा

रिकॉर्ड पर क्या बोले वरुण

वरुण ने मैच खत्म होने के बाद इस रिकॉर्ड को लेकर कहा कि, मुझे सच में इस मील के पत्थर के बारे में पता नहीं था, इसलिए मुझे बताने के लिए शुक्रिया. शुरुआत में थोड़ा कुछ हो रहा था जब तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, वहां सीम मूवमेंट था. लेकिन कुल मिलाकर हालात बहुत मुश्किल थे.

ठंड में हुई दिक्कत

वरुण ने कहा कि, मैंने कभी इतनी ठंडी जगह पर नहीं खेला है, इसलिए मुझे यह काफी चुनौतीपूर्ण लगा. चेन्नई में ऐसा ठंडा मौसम कभी नहीं हो सकता. हमने एक अच्छी गेंदबाजी मीटिंग की और कुछ बहुत बातचीत हुई. हमने पता लगाया कि हम कहां गलती कर रहे थे और सही तरीके पर ध्यान दिया. श्रेय जाना चाहिए टीम मैनेजमेंट और गेंदबाजों को. यह दो तरफा बातचीत थी और यह बहुत अच्छे से काम कर गई. मैं बस अपनी ताकत पर टिका हुआ था. आज गेंद ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी, बल्कि फिसल रही थी, इसलिए मेरा ध्यान गेंद को बल्लेबाज पर फिसलाने का था, न कि ज्यादा टर्न निकालने की कोशिश करने का. यह बहुत अच्छा लग रहा है. वरुण ने 50 टी20 विकेटों को लेकर कहा कि, जब तक मैं भारत के लिए खेल रहा हूं और विकेट लेकर योगदान दे रहा हूं, मुझे हमेशा अच्छा लगेगा.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज

कुलदीप यादव – 30 मैच

वरुण चक्रवर्ती – 32 मैच

अर्शदीप सिंह – 33 मैच

रवि बिश्नोई – 33 मैच

युजवेंद्र चहल – 34 मैच

जसप्रीत बुमराह – 41 मैच

रविचंद्रन अश्विन – 42 मैच

भुवनेश्वर कुमार – 50 मैच

टी20 में दुनिया में सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बोत्सवाना के स्पिनर ध्रुवकुमार मैसुरिया के नाम है. ध्रुवकुमार मैसुरिया ने अपना 50वां टी20 विकेट सिर्फ 22वें मैच में लिया था.

IND vs SA: भारत ने गेंदबाजों और अभिषेक के बूते साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share