'टेस्ट क्रिकेट में भारत का औरा समाप्त हो गया', विराट कोहली के बैटिंग कोच ने गंभीर वाली टीम इंडिया को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से हार मिली तो दिनेश कार्तिक ने कहा कि लगातार क्लीन स्वीप झेलने से भारत का टेस्ट क्रिकेट में पुराना दबदबा खत्म हो चुका है।

Profile

SportsTak

अपडेट:

বারবার ঘরের মাঠে হারছে টিম ইন্ডিয়া, কোচ গম্ভীরের-দলের কোথায় ভুল? জানুন ডিটেলে

गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला गया. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज की अब तक की सबसे बड़ी 408 रन की हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस पर विराट कोहली वाली आरसीबी के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अब टीम इंडिया का दबदबा समाप्त हो गया है.

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट टीम इंडिया को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली तो भारत के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पार वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,

टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. इसके पीछे का कारण है कि भारत पिछली तीन टेस्ट सीरीज में दो हार गया था. जिसमें दो सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. पहले टेस्ट टीमें भारत आकर खेलने से डरती थीं. लेकिन अब उनको ऐसा नहीं लग रहा होगा. एक साल के अंदर दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अब ये काफी मुश्किल समय है.

टीम इंडिया कब खेलेगी अगली टेस्ट सीरीज ?

साल 2024 में गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने, उसके बाद से लेकर अभी तक भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर कुल नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से पांच मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, और दो बार न्यूजीलैंड (0-3) और साउथ अफ्रीका (0-2) ने भारत का घर में पूरी तरह क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में खेलेगी, जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों में नज़र आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share