टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने 84वां इंटरनेशनल शतक पूरा कर लिया है. विराट ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया. दोनों टीमों के बीच रायपुर में मुकाबला खेला जा रहा है. विराट पूरे रंग में दिखे और 120 गेंदों पर उन्होंने 135 रन ठोके. विराट ने दो वनडे मैचों में लगातार 2 शतक ठोक दिए हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने वनडे में ठोका 53वां शतक, IND vs SA सीरीज में लगातार दूसरा सैकड़ा
घर पर कोहली का 40वां शतक
विराट कोहली ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर 40 शतक पूरे कर लिए हैं. वो अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. 37 साल का खिलाड़ी अगर 2027 तक वनडे क्रिकेट खेलता है तो उनके पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा. सचिन तेंदुलकर के घर पर कुल 42 शतक और विराट कोहली उनकी बराबरी करने से अब सिर्फ 2 शतक और उन्हें पीछा छोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर हैं.
कोहली के भविष्य पर उठ रहे थे सवाल
बता दें कि इस सीरीज से पहले विराट कोहली के भविष्य के सवाल उठ रहे थे. लेकिन विराट ने बैक टू बैक शतक ठोक सभी की बोलती बंद कर दी है. विराट ने सिर्फ 90 गेंदों पर अफना शतक पूरा किया और वो भी तगड़े स्ट्राइक रेट से.
गायकवाड़ ने भी उड़ाया शतक
बता दें कि विराट कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपना शतक पूरा किया. इस बैटर ने वनडे में अपना पहला शतक ठोका. गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रन ठोके. दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए और 109.67 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. वहीं गायकवाड़ ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए और 126.50 की स्ट्राइक रेट बैटिंग की.
ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ले से बवाल, सिर्फ 77 गेंदों पर उड़ाया शतक
ADVERTISEMENT









