ICC वनडे रैंकिंग्स में विराट कोहली का धमाका, शुभमन गिल को छोड़ा पीछे, जानें रोहित शर्मा किस पायदान पर

पहले वनडे में शतक और फिर दूसरे वनडे में फिफ्टी ठोकने वाले विराट कोहली को फायदा हुआ है. विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी ठोकने के बाद फैंस का धन्यवाद करते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली को वनडे रैंकिंग्स में फायदा हुआ है

विराट कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कमाल कर दिया है. रांची में शतक ठोकने के बाद विराट कोहली ने दूसरे वनडे में भी फिफ्टी ठोक दी है. इसका नतीजा ये रहा कि विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में फायदा हुआ है. रोहित शर्मा जिन्होंने रांची में 57 रन ठोके थे वो अभी भी आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पायदान पर हैं.

विराट कोहली की टीम से वनडे खेलेंगे ऋषभ पंत, जानिए कब एक साथ उतरेंगे दोनों?

धांसू फॉर्म में हैं कोहली

विराट कोहली ने जब से वनडे में वापसी की है तब से वो तगड़े फॉर्म में हैं. विराट ने पहले वनडे में 120 गेंदों पर 135 रन ठोके थे. इस बैटर ने रोहित के साथ 136 रन की साझेदारी की थी. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 349 रन ठोके. विराट के इस शतक से उन्हें फायदा हुआ है और वो अब 751 रेटिंग पाइंट्स पर पहुंच गए हैं और चौथे पायदान पर आ गए हैं. उन्होंने गिल को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम कुल 738 रेटिंग पाइंट्स हैं. कोहली अब रोहित से सिर्फ 32 पाइंट्स पीछे हैं. रोहित के कुल 783 पाइंट्स हैं.

बता दें कि साल 2021 से कोहली वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर नहीं आए हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जिस तरह वो खेल रहे हैं, उससे वो जरूर टॉप कर सकते हैं.

वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं गिल

शुभमन गिल की बात करें तो गिल वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. गिल को टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन की चोट लग गई थी जिसके चलते वो बाहर हो गए थे. रोहित शर्मा के बाद डेरिल मिचेल हैं जिनके कुल 766 पाइंट्स हैं. वहीं इसके बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं जिनके 764 पाइंट्स हैं.

छठे पायदान पर पहुंचे कुलदीप

कुलदीप यादव की बात करें तो वो गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग्स में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने पहले वनडे में कुल 4 विकेट लिए थे. कुलदीप के अब 641 पाइंट्स हो चुके हैं और उन्होंने मिचेल सैंटनर को छठे पायदान से हटा दिया है. टी20 रैकिंग्स में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती टॉप पर हैं. अभिषेक के 920 रेटिंग पाइंट्स और वरुण चक्रवर्ती के 780 रेटिंग पाइंट्स हैं.

डफी-हेनरी के कहर से 167 पर वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share