ICC ODI Rankings: विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज बन गए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज में जबरदस्त खेल के चलते उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ. विराट कोहली चौथे नंबर से उछलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए. भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ही उनसे आगे हैं जो पहले की तरह की नंबर एक वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं. कोहली अप्रैल 2021 में आखिरी बार वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे. तब पाकिस्तान के बाबर आजम ने उनकी बादशाहत खत्म की थी. लेकिन अब कोहली फिर से टॉप पर जाने के करीब हैं.
ADVERTISEMENT
हार्दिक ने गर्लफ्रेंड महीका की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- जब से जिंदगी में आई...
कोहली और रोहित के बीच आठ रेटिंग पॉइंट का अंतर है. रोहित के 781 और कोहली के 773 रेटिंग पॉइंट है. इनके बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 766 रेटिंग के साथ तीसरे, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर हैं. भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल पांचवें नंबर पर हैं. कोहली के अलावा केएल राहुल को भी वनडे बैटिंग रैंकिंग में फायदा हुआ. वे दो स्थान उछलकर अब 12वें नंबर पर आ गई. चोट की वजह से खेल से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ. वे 10वें नंबर पर आ गए.
कुलदीप यादव को आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में फायदा
आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव को भी बड़ा फायदा हुआ. वे तीन स्थान उछलकर अब नंबर तीन पर आ गए. उनके नाम 655 रेटिंग पॉइंट हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर एक और इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा को दो स्थान का नुकसान हुआ और वे 14वें से 16वें नंबर पर चले गए. मोहम्मद सिराज चार और मोहम्मद शमी तीन स्थान फिसल गए. वहीं अर्शदीप सिंह को 29 स्थान का फायदा हुआ. वे 66वें नंबर पर आ गए.
भारतीय टीम को अब जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. इसमें रोहित और कोहली दोनों के पास टॉप पॉजिशन के लिए मुकाबला होगा.
दिनेश कार्तिक RCB के बाद अब इस टीम के बने मेंटॉर और बैटिंग कोच
ADVERTISEMENT










