टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे दिन गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बैटर्स के खराब प्रदर्शन के बाद उनका सपोर्ट किया है. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को लेकर बात की. सुंदर ने कहा कि, दोनों ही आक्रामक खेलते हैं. लेकिन खराब शॉट के चलते आउट हो गए. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया के बैटर्स जल्दबाजी कर बैठे और 201 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
क्या टूटेगा भारत का सबसे बड़ा गुरूर? साउथ अफ्रीका इतिहास बनाने के करीब
सुंदर ने किया बचाव
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि, किसी दिन ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जो शॉट्स खेलते हैं वो स्टैंड्स में जाता है. इस दौरान आप तारीफ करते हैं और ताली भी बजाते हैं. कई बार आपको अपने प्लान और स्किल्स पर भरोसा करना चाहिए. क्योंकि आपने पहले भी कमाल किया है. लेकिन तीसरा दिन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए बुरा रहा.
दोनों बैटर्स के प्रदर्शन की बात करें तो जुरेल ने यानसन की गेंद पर हमला करने का सोचा लेकिन वो गलत लाइन पर खेल गए. मिड ऑन पर उनका कैच पकड़ा गया. वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो कप्तान आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी बैट का किनारा लगा और विकेटकीपर ने कैच पकड़ लिया.
27 रन के भीतर गिरे 6 विकेट
बता दें कि एक समय भारत का स्कोर 95 रन पर 2 विकेट था लेकिन इसके बाद 122 तक पहुंचते पहुंचते टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. यानी की 27 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट गंवाए. पूरी टीम फिर 201 रन पर ढेर हो गई. मार्को यानसन हीरो साबित हुए जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.
कुलदीप और सुंदर ने बचाई लाज
हालांकि दो भारतीय बैटर्स ने कुछ हद तक टीम इंडिया की लाज बचाई. वाशिंगटन सुंदर एक छोर से डटे रहे जबकि दूसरे छोर से कुलदीप यादव उनका साथ देते रहे. दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई और दोनों ने 200 गेंदों का सामना भी किया. भारत की पारी खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम फिर बैटिंग के लिए उतरी. टीम के पास पहले ही 288 रन की लीड थी. अफ्रीकी टीम ने बिना किसी नुकसान के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रन बना लिए हैं. टीम के पास अभी भी 314 रन की लीड है.
सुंदर ने बैटिंग पोजीशन में तीसरे से 8वें नंबर पर डिमोट होने पर तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










