विराट कोहली- रोहित शर्मा अब इस सीरीज में दिखेंगे एक साथ, जानें कब और किस टीम के खिलाफ होगा मैच

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. दोनों को अब अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

विराट- रोहित के लिए ये साल खत्म हो चुका है

दोनों अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल सीरीज में दिखेंगे

शनिवार को विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे था. विराट कोहली और रोहित रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की , वहीं यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शतक ठोका. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी.

विराट कोहली का बड़ा बयान, रांची को किया स्पेशल जिक्र, जानें क्या कहा

जायसवाल का धमाकेदार शतक

पहले यशस्वी जायसवाल (121 गेंदों में नाबाद 116) और रोहित (73 गेंदों में 75) ने सिर्फ 26 ओवर से कम में 155 रनों की साझेदारी कर दी. उसके बाद तो मैच एकतरफा हो गया. भारत ने 271 रन का टारगेट महज 40 ओवर से पहले ही 271/1 पर पूरा कर लिया. विराट ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रन ठोक दिए. कोहली ने इस मैच में भी क्लासिक शॉट्स खेले. साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंदों में 106 रन का शानदार शतक लगाया, ये उनका वनडे करियर का 23वां शतक था, लेकिन आज वो भी फीका पड़ गया क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी पिच पर राज किया.

इस टीम के खिलाफ अब अगली सीरीजद

बता दें कि, इस मैच के साथ ही रोहित और विराट का इस साल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी था. पूरी सीरीज में दोनों कमाल के फॉर्म में रहे. विराट ने पहले दो मैचों में लगातार शतक (135 और 102) जड़े थे, रोहित ने पहले मैच में 57, दूसरे में 14 और फाइनल में 75 रन बनाए. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगी. पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में, बाकी राजकोट और इंदौर में होंगे.

इस महीने के आखिर में विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने वाली है. अभी दिल्ली और मुंबई की टीमों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खबरें हैं कि रोहित और विराट दोनों खेलेंगे. विराट का खेलना तो पक्का है, रोहित भी मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे. बीसीसीआई ने जनवरी से नया नियम बना दिया है कि, जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा, उसे टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. इसी साल दोनों ने रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली और मुंबई के लिए खेला था. दोनों ही खिलाड़ी साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, इसलिए दोनों डोमेस्टिक में हिस्सा ले रहे हैं. फैंस को फिर से दोनों को सफेद जर्सी में घरेलू मैदान पर देखने का मजा मिलेगा.

विराट कोहली जिताकर लौटे तो गौतम गंभीर से ऐसे हुई मुलाकात, हाथ मिले पर दिल नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share