IND vs SA : कोलकाता टेस्ट मैच से पहले ध्रुव जुरेल का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारियों में शतक ठोके. जिसके बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने साफ कर दिया कि जुरेल कोलकाता में खेलने वाले हैं. अब जुरेल को भारत के लिए ऋषभ पंत के रहते किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए, इसको लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि उनको भारत के लिए नंबर छह पर खेलना चाहिए.
ADVERTISEMENT
चेतेश्वर पुजारा ने जुरेल को लेकर क्या कहा ?
भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर चेतेश्वर पुजार ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में जुरेल को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से साई सुदर्शन नंबर तीन पर ही खेलते नजर आएंगे. जबकि ध्रुव जुरेल जिस तरह की फॉर्म में हैं, पहले तो वह प्लेइंग इलेवन में रहना डीजर्व करते हैं. मुझे जहां तक विश्वास है कि जुरेल अब नंबर छह पर खेलते हुए नजर आएंगे.
करुण नायर वाले स्थान पर खेलेंगे जुरेल
भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर इस नंबर पर खेलते नजर आए थे. लेकिन बाद में साई की जगह भी उनको आजमाया गया. लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते नायर बाहर है तो जुरेल को उनकी जगह आजमाया जा सकता है. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में दोनों विकेटकीपर कोलकाता टेस्ट खेलते नजर आ सकते हैं.
वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर पुजार ने आगे कहा,
मेरे ख्याल से टीम इंडिया तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है. इस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ जुरेल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट बैठते नजर आ रहे हैं.
ध्रुव जुरेल कितने टेस्ट खेल चुके हैं ?
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए साल 2024 में टेस्ट डेब्यू किया और अभी तक सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जुरेल के नाम सात टेस्ट में 47.77 की औसत से 430 रन दर्ज हैं. जबकि एक शतक भी ठोक चुके हैं, अब जुरेल साउथ अफीक के खिलाफ बल्ले से धमाल मचान चाहेंगे. जबकि कीपिंग उपकप्तान ऋषभ पंत ही करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
अश्विन ने अनजाने में मुंबई इंडियंस के ट्रेड प्लान का किया खुलासा! कहा -LSG से...
शमी के टीम से बाहर होने पर कप्तान गिल ने बताई अंदर की बात, कहा - सेलेक्टर्स...
ADVERTISEMENT










