IND vs SA: जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल धर्मशाला T20I से क्यों हुए बाहर, सूर्या ने बताई वजह

IND vs SA: धर्मशाला टी20 इंटरनेशल मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए. अक्षर पटेल और जसप्रीत बुुमराह के बाहर होने से हर्षित राणा और कुलदीप यादव को खिलाया गया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय इस बारे में जानकारी दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह (Getty)

Story Highlights:

भारत की प्लेइंग इलेवन में धर्मशाला टी20 के लिए दो बदलाव हुए.

साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं.

भारत औऱ साउथ अफ्रीका दो मैच के बाद सीरीज में 1-1 से बराबर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय दोनों के इस मुकाबले से बाहर रहने की जानकारी दी. इनके नहीं रहने से हर्षित राणा और कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिला. भारत ने धर्मशाला टी20 इंटरनेशल मैच में टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत और साउथ अफ्रीका पांच मैच की सीरीज में अभी 1-1 से बराबर है.

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बुमराह- अक्षर बाहर

सूर्या ने टॉस जीतने के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दो बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा है. अक्षर बीमार होने की वजह से इस मैच से बाहर रहेंगे. वहीं बुमराह निजी कारणों से यह मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि सूर्या ने अक्षर की बीमारी और बुमराह की निजी कारणों को लेकर ज्यादा डिटेल नहीं दी. अक्षर की जगह भरने के लिए कुलदीप को शामिल किया गया तो हर्षित ने बुमराह की जगह ली. ये दोनों का इस सीरीज में पहला मुकाबला है. 

बीसीसीआई ने अक्षर-बुमराह के नहीं खेलने पर क्या कहा

 

बीसीसीआई ने भी अक्षर और बुमराह के तीसरे टी20 में नहीं खेलने पर अपडेट दी. उसने कहा कि अक्षर बीमारी के चलते खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वहीं बुमराह निजी वजहों से घर लौट गए. वह इस वजह से यह मैच नहीं खेल पाएंगे. वह भारतीय टीम से वापस कब जुड़ेंगे, इस बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.

साउथ अफ्रीका ने किए तीन बदलाव

 

वहीं साउथ अफ्रीका ने भी तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए. प्रोटीयाज कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर और लुथो सिपामला बाहर गए हैं. इनकी जगह कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स को लिया गया है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

 

एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवान फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी, ऑटनील बार्टमैन.

Ind vs Pak: भारत के आगे फिर हारा पाकिस्तान, कटाया सेमीफाइनल का टिकट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share