IND vs SA: भारत की करारी हार के बाद क्या है WTC पाइंट्स टेबल का हाल, गिल एंड कंपनी को नुकसान तो अफ्रीकी टीम को फायदा

साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम को WTC पाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है. टीम इंडिया एक पायदान नीचे खिसक गई है. वहीं अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टेंबा बवुमा और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया

इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम को WTC में फायदा हुआ है

भारत को साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हराकर भारत में 15 साल बाद टेस्ट मैच जीत लिया है. शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के चलते मैच में बैटिंग के लिए नहीं आ पाए. ऋषभ पंत ने कमान संभाली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत को जीत के लिए 124 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 93 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है.

गंभीर ने पिच विवाद पर तोड़ी चुप्पी, विकेट को खराब बताने वालों को सुनाया

बैकफुट पर टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल टीम इंडिया को घर पर 0-3 से हार मिली थी. भारतीय टीम की सभी रणनीति फेल हो रही है. टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर जैसी पिच मांगी थी, उसे वैसी ही मिली लेकिन इसके बावजूद भी बैटर्स फ्लॉप रहे. गेंदबाजों ने अच्छा किया लेकिन बल्लेबाज इसे जीत में तब्दील नहीं कर पाए.

रैंक टीमें मैच जीत हार ड्रॉ पाइंट्स PCT
1. ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100
2. साउथ अफ्रीका 3 2 1 0 24 66.67
3. श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
4. भारत 8 4 3 1 52 54.17
5. पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50.00
6. इंग्लैंड 5 2 2 1 26 43.33
7. बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
8. वेस्ट इंडीज 5 0 5 0 0 0
9. न्यूजीलैंड अभी खेलना बाकी है          

124 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया भारत

पहली पारी में 30 रन से पीछे रहने के बावजूद, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 120 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली. यही बढ़त अंत में काफी साबित हुई. तीसरे दिन साइमन हार्मर और केशव महाराज ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. यह नई डब्ल्यूटीसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत थी. अब टीम मौजूदा चैंपियन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दो स्थान ऊपर चढ़कर श्रीलंका के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

दक्षिण अफ्रीका का अंक प्रतिशत अब तीन मैचों में दो जीत के बाद 66.67 है. वहीं भारत एक स्थान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गया है. उनका पीसीटी 57.14 से घटकर 54.16 हो गया. वे पाकिस्तान और इंग्लैंड से सिर्फ थोड़ा ही आगे हैं. बता दें कि दोनों देशों के स्पिनर्स ने मिलकर सिर्फ 3 दिन के भीतर ही मैच खत्म कर दिया.

भारत को कोलकाता टेस्ट में रौंदने के बाद अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने भरी हुंकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share