WTC Points Table Updated : भारत को सीरीज हार से बड़ा नुकसान, इन चार टीमों से पिछड़ी टीम इंडिया, जानें अंकतालिका का हाल

WTC Points Table Updated : साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान 2-0 से जीत दर्ज की और 25 साल बाद बड़ा कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul walks back to the pavilion after his dismissal during the fourth day of the second Test cricket match between India and South Africa at the Barsapara Cricket Stadium

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन जाते केएल राहुल

Story Highlights:

WTC Points Table Updated : टीम इंडिया को गुवाहटी से हार से बड़ा नुकसान

WTC Points Table Updated : साउथ अफ्रीका ने किया 2-0 से क्लीन स्वीप

WTC Points Table Updated : साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने भारतीय सरजमीं पर भारत के सामने 25 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है. इस तरह सीरीज जीत के साथ हीए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका अपडेट हुई और उसमें बड़ा उलटफेर ये हुआ कि टीम इंडिया अब पाकिस्तान से एक स्थान नीचे खिसक गई है.

टीम इंडिया को क्या नुकसान हुआ ?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया चौथे स्थान पर 54.17 जीत प्रतिशत के साथ काबिज थी. जबकि पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर थी. अब साउथ अफ्रीका ने भारत को जब गुवाहाटी टेस्ट में हराकर 2-0 से सीरीज जीती तो टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ और वो पाकिस्तान से भी एक पायदान नीचे खिसक गई. टीम इंडिया के नाम अब नौ मैचों में चार जीत, चार हार और एक ड्रॉ से 48.15 जीत प्रतिशत हो चुके हैं और वो चौथे से खिसककर पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि पाकिस्तान 50 जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर है.

साउथ अफ्रीका किस स्थान पर है ?

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पिछली बार खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका का शानदार सफर जारी है. पाकिस्तान से सीरीज 1-1 से ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया को उसके घर में 2-0 से हराया. इसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम अब चार मैचों में तीन जीत और एक हार से 75 जीत प्रतिशत लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि 100 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर चल रही है.

डब्ल्यूटीसी 2025–27 अंकतालिका

स्थान टीम खेले जीते हारे ड्रॉ अंक कटे  अंक प्रतिशत (PCT)
1 ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 0 0 48 100.00
2 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 0 36 75.00
3 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67
4 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 12 50.00
5 भारत 9 4 4 1 0 52 48.15
6 इंग्लैंड 6 2 3 1 2 26 36.11
7 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67
8 वेस्ट इंडीज 5 0 5 0 0 0 0.00
9 न्यूजीलैंड 0 0 0 0 0 0 0.00

ये भी पढ़ें :- 

'घर पर बैठने की आदत हो रही है’, रोहित का बड़ा बयान, वनडे खेलने पर जानें क्या कहा

'जमीन पर रहो', साउथ अफ्रीकी कोच के 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान से कुंबले हैरान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share