भारतीय कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट और उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बड़ी खबर आई है. शो में हुई बातचीत के अनुसार, 'शुभमन गिल 19 तारीख को यानी कल टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी ट्रैवेल कर रहे हैं.' चर्चा की शुरुआत इस बात से हुई कि गिल की गर्दन की चोट की गंभीरता को देखते हुए उनका खेलना आश्चर्यजनक होगा. इस चोट को 'इंटरपिनेस लिगमेंट टिश्यू इंजरी' बताया गया, जिससे चिंता और बढ़ गई थी. इस दौरान उनके 2023 वर्ल्ड कप के समय हुए डेंगू का भी जिक्र हुआ, जब वे बीमारी के बावजूद प्रैक्टिस करने पहुंच गए थे. हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे, जिससे उनके खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
ADVERTISEMENT






