भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। यह घोषणा स्मृति के मैनेजर दुहिन मिश्रा ने की। श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। दुहिन मिश्रा के अनुसार, 'जब तक उनके पापा ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक के लिए ये जो मैरिज जो आज होने वाली थी वो अभी इंडेफिनिटली पोस्टपोनड है।' स्मृति मंधाना ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह पहले अपने पिता का ठीक होना देखना चाहती हैं। मिश्रा ने सभी से इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया है।
ADVERTISEMENT








