भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे। इस एपिसोड में कोलकाता में मिली हार, टीम के कॉम्बिनेशन और गुवाहाटी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर चर्चा की गई है। एक वक्ता ने बैटिंग कोच सितांशु कोटक की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'वो तो सीधा सा ऐसा लगा की वो आये थे सिर्फ ये बताने के लिए की भाई गौतम जिम्मेदार नहीं है बल्कि जिम्मेदार ये लोग है आप इनके बारे में बात करो।' अब टीम इंडिया पर घर में सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है और उसे डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
ADVERTISEMENT









