NZ vs SA, 2nd Test Day 4: काइल के शतक से अफ्रीका मजबूत, 425 रनों के जवाब में कीवियों का टॉप ऑर्डर डगमगाया

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. अफ्रीकी टीम यहां मजबूत स्थिति में है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। 426 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने चौथे दिन स्टम्प्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और टॉम ब्लंडल (Tom Blundell) पांचवे दिन एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. कॉनवे यहां 127 गेंदों में 60 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. जबकि ब्लंडल ने 17 गेंदों का सामना कर लिया और वो भी नाबाद हैं. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और केशव महाराज बेहतरीन फॉर्म में लग रहे हैं और दोनों गेंदबाजों ने यहां कीवियों को शुरुआती झटके देकर अपने नाम 2-2 विकेट किए हैं.


अफ्रीका का पलड़ा भारी

क्विंटन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने वाले काइल वेरेने के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपना पलड़ा भारी रखा. वेरेने के नाबाद 136 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चाय से ठीक पहले दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 425 रन का लक्ष्य दिया जिसके बाद मेजबान टीम 94 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में है. कगिसो रबाडा ने 34 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 47 रन की पारी खेलकर वेरेने का अच्छा साथ दिया. रबाडा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान टॉम लाथम (01) और विल यंग (00) को पवेलियन भेजकर उसका स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया. बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकोल्स (07) और डेरिल मिशेल (24) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड की मसीबत बढ़ाई. दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.


काइल वेरेन ने संभाली जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 साल में 17 कोशिशों में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है लेकिन कल अंतिम दिन उसकी राह आसान नहीं रहने वाली. सोमवार का दिन वेरेने के नाम रहा. दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान डी कॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई. वेरेने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में दो टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 13 के औसत से 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 30 रन इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था. वेरेने ने वियान मुल्डर (35) के साथ 78 और फिर रबादा के साथ भी 78 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत बढ़त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कल के 22 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए उन्होंने 97 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 158 गेंद में शतक जड़ा.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share