IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारत के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ. ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर को दरकिनार कर स्पिनर सॉफी मॉलिन्यू को कप्तानी सौंपी गई है. वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कमान संभालेंगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सोफी मोलिन्यू और एलिसा हीली

Story Highlights:

एलिसा हीली के कप्तानी छोड़ने और भारत के साथ सीरीज के साथ संन्यास के ऐलान के चलते नेतृत्व में बदलाव करना पड़ा.

सॉफी मॉलिन्यू ने 2018 में भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 फरवरी से सीरीज का आगाज होगा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान हो गया. सॉफी मॉलिन्यू की कप्तानी में टीम चुनी गई. एलिसा हीली के कप्तानी छोड़ने और भारत के साथ सीरीज के साथ संन्यास के ऐलान के चलते नेतृत्व में बदलाव करना पड़ा. हालांकि हीली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और इकलौते टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे. इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ देंगी. 28 साल की मॉलिन्यू तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनाई गई है. वह इस भूमिका में आगाज टी20 सीरीज में कप्तानी के साथ करेंगी. उन्हें ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर पर तवज्जो दी गई है. ये दोनों भारत के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाई गई. मैक्ग्रा पहले से उपकप्तान थी और अब गार्डनर को दूसरी उपकप्तान बनाया गया है.

लगातार शतक ठोकने वाले सरफराज खान ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी

मॉलिन्यू ने 2018 में भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. लेकिन 2024 के बाद से वह अलग-अलग चोटों के चलते ऑस्ट्रेलिया के टी20 और टेस्ट नहीं खेल पाई हैं. हाल ही में वह डब्ल्यूबीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के सारे मैच भी नहीं खेल पाई थी. लेकिन 2024-25 के सीजन में इस टीम को पहली बार विजेता बनाने का उन्हें फायदा मिला. समझा जाता है कि कप्तान बनने में यह सफलता निर्णायक रही. मॉलिन्यू जून 2026 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्ट इंडीज दौरे के साथ तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगी. 

अलाना किंग बाहर तो निकोला कैरी की वापसी

 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्पिनर अलाना किंग को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से बाहर रखा गया है. वहीं निकोला कैरी की वापसी हुई है. वह टी20 के साथ वनडे स्क्वॉड में भी है. कैरी 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेलेंगी. मेगन शूट को जगह नहीं मिली. समझा जाता है कि उनका वनडे और टेस्ट में इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया. 19 साल की लूसी हैमिल्टन को पहली बार चुना गया है. वह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब से खेली जाएगी सीरीज

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 फरवरी से सीरीज का आगाज होगा. इसके तहत तीन टी20, इतने ही वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम 13 फरवरी को एक वॉर्म अप मैच खेलेगी. यह मुकाबला गवर्नर जनरल इलेवन से होगा.

ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड

सॉफी मॉलिन्यू (कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा,  बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेरहैम.

ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वॉड

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सॉफी मॉलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पैरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेरहैम.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वॉड

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, लूसी हैमिल्टन, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सॉफी मॉलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पैरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेरहैम.

गवर्नर जनरल इलेवन
चार्ली नॉट (कप्तान), क्लोई आइन्सवर्थ, निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, किम गार्थ, सियाना जिंजर, लूसी हैमिल्टन, अलाना किंग, अनिका लेरॉयड, हेले सिल्वर-होम्स, रेचल ट्रेनामन, जॉर्जिया वॉल, कॉर्पोरल फ्रांसिस व्हिटेकर (ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल).

अभिषेक शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, पहली गेंद पर आउट होने से हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share