NZ vs SA: डेब्‍यू की नाकामी दूसरे मैच में धोई, शानदार शतक ठोक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका को किया मजबूत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

क्राइस्टचर्च. मेजबान न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्‍ट में सिर्फ ढाई दिन में मिली शर्मनाक शिकस्‍त के बाद साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम ने दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन संघर्ष का जज्‍बा दिखाया है. क्राइस्‍टचर्च (Christchurch Test) में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. दिन का खेल खत्‍म होने तक मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं. इसमें सबसे बड़ा योगदान अपना दूसरा ही टेस्‍ट मैच खेल रहे 32 साल के ओपनर सरेल इर्वी (Sarek Erwee) का रहा जिन्‍होंने बेहतरीन शतक लगाया. 108 रन बनाने वाले इर्वी ने कप्‍तन एल्‍गर और एडन मार्करम के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं.

 

तीन गेंदों के अंदर आउट हुए इर्वी और मार्करम
सरेल इर्वी के करियर के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 238 रन बनाए. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे इर्वी ने 108 रन बनाए. पहले टेस्‍ट में वो 10 रन ही बना सके थे. उन्होंने कप्तान डीन एल्गर (41) के साथ पहले विकेट के लिए 111 और मार्करम (42) के साथ दूसरे विकेट की 88 रन की उपयोगी साझेदारियां की. दक्षिण अफ्रीका ने दिन के अंतिम क्षणों में तीन गेंद के अंदर इर्वी और मार्करम के विकेट गंवाए जिसके बाद टेम्‍बा बावुमा (नाबाद 22) और रासी वान डेर दुसैं (नाबाद 13) ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया.

 

पहले मैच में 276 रन से मिली थी हार 
दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में इसी मैदान पर 95 और 111 रन पर आउट हो गया था और उसे इस मैच में पारी और 276 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बावजूद एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की तथा एल्गर और इर्वी ने अपनी टीम की तरफ से पिछले 34 टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिये पहली शतकीय साझेदारी की. इर्वी ने लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और चाय के विश्राम से पहले उन्होंने अपना शतक पूरा कर दिया था. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share