कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा है. श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं और सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. हसरंगा फिलहाल आइसोलेशन में हैं. हसरंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन के लिए हुई भव्य नीलामी में विराट कोहली की मौजूदगी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल (IPL) नीलामी में हसरंगा को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ लगी जिसमें आखिरकार आरसीबी (RCB) की टीम ने सफलता हासिल की. आरसीबी ने हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा.
ADVERTISEMENT
मंगलवार सुबह हुआ एंटीजन टेस्ट
वानिंदु हसरंगा का मंगलवार सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसका नतीजा पॉजिटिव आया. इसके बाद से हसरंगा आइसोलेशन में हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोविड की चपेट में आने वाले हसरंगा तीसरे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. उनसे पहले कुसल मेंडिस और बिनुरा फर्नांडो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, वानिंदु हसरंगा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. माना जा रहा है कि जेफरी वेंडारसे को हसरंगा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा.
टी20 सीरीज में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज
वानिंदु हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर हैं. उन्होंने दो मुकाबलों में पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. पहले टी20 में हसरंगा ने चार ओवर में 38 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं दूसरे मैच में दो विकेट अपने खाते में दर्ज कराए. पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है और तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है. पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम से 20 रनों से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा मैच टाई रहा जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सुपरओवर में बाजी मारी.