निकोलस पूरन ने सात छक्कों से रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

Nicholas Pooran : वेस्टइंडीज के धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने साउथ अफ्रीका के सामने सात छक्के उड़ाकर सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर को पछाड़ा.

Profile

Shubham Pandey

एक टी20 मैच के दौरान निकोलस पूरन और सूर्यकुमार यादव

एक टी20 मैच के दौरान निकोलस पूरन और सूर्यकुमार यादव

Highlights:

Nicholas Pooran : निकोलस पूरन ने उड़ाए सात छक्के

Nicholas Pooran : निकोलस पूरन के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

Nicholas Pooran : वेस्टइंडीज के धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात छक्के से 65 रनों की पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई. बल्कि एक मामले में उन्होंने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के जोस बटलर को भी पछाड़ दिया है. पूरन अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.


निकोलस पूरन ने हासिल किया ये मुकाम

 

निकोलस पूरन के नाम सात छक्कों के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 139 छक्के हो गए हैं. पूरन ने 96वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया. अब वह रोहित शर्मा (206 छक्के) और मार्टिन गप्टिल (173 छक्के) के बाद सबसे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.पूरन के बाद इस लिस्ट में 137 छक्कों के साथ जोस बटलर जबकि 136 सिक्स के साथ सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर काबिज हैं.


पूरन के नाम हुए 548 सिक्स


वहीं टी20 की बात करें तो सभी प्रकार की लीग्स मिलाकर पूरन के नाम 548 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में वह चौथे स्थान पर चल रहे हैं. जबकि 704 छक्कों के साथ आंद्रे रसेल तीसरे, 877 छक्कों के साथ कीरोन पोलार्ड और 1056 सिक्स के साथ क्रिस गेल टॉप पर काबिज हैं.


वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से धोया 


वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने 174 रन बनाए. इसके जवाब में पूरन ने 26 गेंदों में दो चौके और सात छक्के से 65 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने सात विकेट की धमाकेदार जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND A vs AUS A : रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच, आखिरी दिन टीम इंडिया को चाहिए 140 रन तो ऑस्ट्रेलिया जीत से 4 विकेट दूर

Shikhar Dhawan Retirement : गौतम गंभीर से लेकर पाकिस्तान के सईद अनवर तक शिखर धवन के संन्यास पर जानिए किसने क्या कहा ?

'मेरे अंगूठा टूट गया, पेनकिलर लिए और फिर 117 रन बनाए ', शिखर धवन ने बताई अपने करियर की सबसे शानदार पारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share