शिखर धवन ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने शनिवार को संन्यास का ऐलान किया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस दौरान अपने करियर की सबसे शानदारी पारी के बारे में बताया. धवन के फैंस भले ही उनके टेस्ट डेब्यू को उनके करियर की सबसे शानदार पारी मानते हो, जब उन्होंने 187 रन बनाए, मगर धवन अपनी किसी और पारी को करियर की सबसे बेहतरीन पारी मानते हैं. जो उनके दिल के काफी करीब है.
धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, मगर इसके बाद उन्होंने 2013 में टीम इंडिया में वापसी की और शानदार प्रदर्शन के साथ तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की. उनके नाम 34 टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक सहित कुल 2315 रन, 167 वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक सहित कुल 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 11 अर्धशतक समेत 1759 रन है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट पारी
उन्होंने 117 रन की पारी को अपनी सबसे बेस्ट पारी बताया, जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. धवन ने वो पारी दर्द में खेली थी. हिन्दुस्तान टाइम्स को उन्होंने कहा-
हम 2019 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे. जब मैं 25 रन पर खेल रहा था, तब मेरा अंगूठा टूट गया. मैंने बस एक पेनकिलर ली और बल्लेबाजी जारी रखी. मैंने उस पारी में 109 गेंदों पर 117 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बना. मैं अपने कप्तान एमएस धोनी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया.
लीग स्टेज मैच में धवन के शतक के दम पर भारत ने 352/5 का स्कोर किया. ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से मुकाबला गंवा दिया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा-
मेरा टेस्ट डेब्यू 2013 में हुआ था, जहां मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे. जब मैंने 85 गेंदों में शतक बनाया था, तो मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैंने डेब्यू करने वाले खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि डेब्यू में वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए और दो गेंदों पर डक हो गए थे.
ये भी पढ़ें