IND A vs AUS A : रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच, आखिरी दिन टीम इंडिया को चाहिए 140 रन तो ऑस्ट्रेलिया जीत से 4 विकेट दूर

IND A vs AUS A : रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच, आखिरी दिन टीम इंडिया को चाहिए 140 रन तो ऑस्ट्रेलिया जीत से 4 विकेट दूर
महिला इंडिया-ए की बैटर को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी

Highlights:

IND A vs AUS A : भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

IND A vs AUS A : टीम इंडिया जीत से 140 रन दूर

IND A vs AUS A: भारतीय महिला ए टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के बीच गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाने वाला चार दिवसीय अनऑफीशियल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. महिला टीम इंडिया को अंतिम दिन जहां जीत के लिए 140 रन चाहिए तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए छह विकेट लेने होंगे.


ऑस्ट्रेलिया ने दिया 289 रनों का लक्ष्य 


मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सात विकेट पर 164 से आगे खेलने उतरी. ऑस्ट्रेलियाई महिला बैटर ने दमखम दिखाया और दूसरी पारी में 260 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मैडी डार्की ने 197 गेंदों में चार चौके से 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया.


जीत से सिर्फ चार विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया 


अब दूसरी पारी में 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया ए की शुरुआत सही नहीं. जिससे 130 रन के स्कोर तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. शुभा सतीश ने जहां 45 रन बनाए तो दिन के अंत तक राघवी बिष्ट 16 रन जबकि ऊमा छेत्री 10 रन बनाकर क्रीज पर बनी हुई थी. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट चार्ली क्नॉट और ग्रेस पार्सन्स ने झटके. अब अंतिम दिन महिला टीम इंडिया जीत से जहां 140 रन दूर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ चार विकेट चटकाने हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 212 रन बनाए तो इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 184 रन ही बना सकी थी. इससे पहले इंडिया-ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया-ए के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैचों में हार मिली थी. जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Shikhar Dhawan Retirement : गौतम गंभीर से लेकर पाकिस्तान के सईद अनवर तक शिखर धवन के संन्यास पर जानिए किसने क्या कहा ?

'मेरे अंगूठा टूट गया, पेनकिलर लिए और फिर 117 रन बनाए ', शिखर धवन ने बताई अपने करियर की सबसे शानदार पारी

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन संन्‍यास के बाद अब करने वाले हैं बड़ा धमाका! बोले- मैं अच्‍छी कमाई कर रहा हूं, मगर…