WI vs SA : साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने कैरेबियाई दौरे पर धमाका कर दिया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. जिससे 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 222 रनों पर ही सिमट गई और उसे 40 रन के साथ दूसरा मैच गंवाना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में तीन विकेट केशव महाराज ने झटके, जबकि दो टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 13 विकेट लिए. जिससे महाराज को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने दिया 263 रन का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए थे. जिसके आगे तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम जेडन सील्स के कहर को नहीं झेल सकी और 246 रन पर ही सिमट गई. यानि साउथ अफ्रीका के आखिरी पांच विकेट महज 23 रन पर गिरे. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 160 रन बनाने और वेस्टइंडीज को 144 रन पर ढेर करने के बाद उसे 263 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जेडन सील्स ने 61 रन देकर छह विकेट चटकाए और अपने टेस्ट करियर बेस्ट स्पेल फेंका.
40 रन से हारी वेस्टइंडीज
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत सही नहीं रही और 103 रन के स्कोर तक उसकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. इसके बाद नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने वाले गुडाकेश मोती ने जरूर लड़ाई जारी रखी लेकिन वह भी केशव महाराज के आगे हार मान गए और 45 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. मोती के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए कोई नहीं टिक सका. जिससे उनकी टीम 222 रन पर सिमट गई और उसे 40 रन से घर में हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने झटके, जबकि पहली पारी में चार विकेट लेने वाले वियान मुल्डर ने दूसरी पारी में भी दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
गौतम गंभीर के प्लान का असर! शेन वॉर्न की तरह गेंदबाजी करते नजर आए ऋषभ पंत, Video हुआ वायरल
जसप्रीत बुमराह ICC प्रेसीडेंट बनने पर क्रिकेट में जरूर करेंगे यह काम! चाहते हैं हट जाए बॉलर्स से जुड़ा एक नियम
नीरज चोपड़ा ने फिर जाहिर किया पेरिस ओलिंपिक गोल्ड नहीं जीत पाने का दर्द, बोले- अरशद के थ्रो के बाद मुझे…