भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चाहते हैं कि क्रिकेट से बॉलर्स से जुड़ा एक नियम हटा दिया जाना चाहिए. उनका मानना है कि नो बॉल के बाद फ्री हिट के नियम को हटा देना चाहिए. फ्री हिट पर बल्लेबाजों को मनमाफिक शॉट खेलने की छूट होती है और वे इस गेंद पर आउट नहीं होते हैं. बुमराह ने साथ ही कहा कि अगर वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट बनते हैं तो वे टी20 क्रिकेट को लाल गेंद से कराना चाहेंगे. अभी टी20 क्रिकेट में सफेद गेंद इस्तेमाल होती है. लाल गेंद केवल टेस्ट क्रिकेट में ही काम आती है. भारतीय पेसर ने एक अंग्रेजी अखबार के इवेंट में क्रिकेट में दो बदलाव को लेकर राय रखी.
बुमराह ने बताया कि टीवी पर टेस्ट मैच देख-देखकर वे क्रिकेटर बने और इसी के जरिए उन्होंने तेज गेंदबाजी करना सीखा. उन्होंने कहा कि जो भी बॉलर विकेट लेता था वे उसकी तरह बॉलिंग करने की कोशिश करते थे. बुमराह ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
मुझे ज्यादा ट्रेनिंग नहीं मिली है और 10वीं कक्षा तक मेरी मां नहीं चाहती थी कि मैं क्रिकेट खेलूं क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान नहीं दे पाऊंगा. इसलिए टेलीविजन के जरिए सीखने का ही रास्ता था. एक बच्चे के रूप में जो भी विकेट लेता था मैं उसकी कॉपी करता था क्योंकि तब तक मेरा खुद का एक्शन नहीं था. मुझे लगता है कि वे सारे एक्शन आपस में मिल गए और अभी जो मेरे पास है वह बन गया. लेकिन हां, बाएं हाथ के गेंदबाज मुझे जादुई लगते थे. मैं उनकी तरह बाएं हाथ से बॉलिंग की कोशिश करता था. मैं दोनों हाथ से बॉलिंग कर सकता हूं इसलिए निश्चित रूप से मेरी स्पीड घट जाएगी.
बुमराह बोले- क्रिकेटर नहीं बनता तो कनाडा जाकर काम करता
बुमराह ने बताया कि उन्हें भरोसा था कि वे बड़े होकर क्रिकेटर बन जाएंगे लेकिन उनकी मां कहा करती थी कि क्रिकेट में कोशिश कर लो. अगर बात बन जाए तो ठीक है वर्ना कनाडा जाकर पढ़ाई करना. हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बुमराह कनाडा की क्रिकेट टीम से मिले थे. तब कनाडाई खिलाड़ियों ने उनसे मजाक में कहा था कि अगर वे आ जाते तो अभी साथ में वर्ल्ड कप खेल रहे होते.
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटंस के धुरंधर की 9 छक्कों से सजी विस्फोटक पारी पर भारी पड़ा 22 साल के लड़के का खेल, 176 के लक्ष्य को बनाया खिलौना
IND vs BAN सीरीज से पहले सरफराज खान फ्लॉप, हरियाणा के सामने नहीं चला बल्ला, टीम को झेलनी पड़ी फॉलोऑन की शर्मिंदगी