IND W vs SA W: 33 साल की उम्र में डेब्यू कर भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इंडिया कैप मिली तो आंखें भर आई, देखिए Video

आशा सोभना को 33 साल और 92 दिन की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने मई में T20I डेब्यू किया था.

Profile

Shakti Shekhawat

आशा सोभना को वनडे डेब्यू पर हरमनप्रपीत कौर ने इंडिया कैप दी.

आशा सोभना को वनडे डेब्यू पर हरमनप्रपीत कौर ने इंडिया कैप दी.

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीमों के बीच पहला वनडे बेंगलुरु में खेला जा रहा है.

आशा सोभना ने दो महीनों के अंदर टी20 और वनडे में भारत के लिए डेब्यू किया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मुकाबले से आशा सोभना ने वनडे डेब्यू किया. उन्हें 33 साल और 92 दिन की उम्र में इस फॉर्मेट में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला. वह वनडे में डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. आशा को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की कैप दी. इस दौरान वह भावुक हो गईं. उनकी आंखें भर आई और गला रुंध गया. कुछ महीनों पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस फॉर्मेट में भी वह डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला क्रिकेटर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है.

 

IND W vs SA W ODI Scorecard

 

आशा भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर्स में वनडे डेब्यू के मामले में तीसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा उम्र में फारुख इंजीनियर (36 साल 138 दिन) और अजीत वाडेकर (33 साल और 103 दिन) ने वनडे डेब्यू किया था. आशा के बाद दिलीप दोषी (32 साल 350 दिन) और सैयद आबिद अली (32 साल 307 दिन) के नाम आते हैं.

 

कौन हैं आशा सोभना

 

आशा केरल से आती हैं और वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में आई थी. उन्होंने डब्ल्यूपीएल में पिछले दो सीजन में कमाल का खेल दिखाया जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में चुना गया. डब्ल्यूपीएल 2024 में उन्होंने 10 मैच में 12 विकेट लिए थे और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलर्स में दूसरे नंबर पर रही थी. इससे आरसीबी को खिताब जीतने में बड़ी मदद मिली थी. इससे पिछले सीजन में उन्होंने पांच मैच में पांच विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व स्पिनर एल शिवरामकृष्णन के साथ काम किया और खेल में सुधार किया. इसके बाद यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ पांच विकेट लेकर उन्होंने तहलका मचा दिया था.

 

 

आशा ने देरी से डेब्यू पर क्या कहा था

 

आशा ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के वक्त ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा था,

 

पिछले 12-15 सालों से मैं इसी का इंतजार कर रही थी. 2012 आखिरी साल था जब मैं भारतीय टीम के संभावितों में आया था. तब से अब 2024 का सफर काफी लंबा रहा है. इंडिया कैप मिलने से आभारी महसूस कर रही हूं.

 

वहीं डब्ल्यूपीएल सीजन के दौरान आरसीबी से बात करते हुए आशा ने कहा था कि उन्हें करियर के दौरान कई बार क्रिकेट छोड़ने की सलाह मिली थी. लेकिन वह उम्मीद बनाए हुए थी. कभी उम्मीद नहीं हारना चाहिए और खुद को पुश करना चाहिए. जब कोई कहे कि आप कुछ कर नहीं सकते हैं तब किसी की मत सुनो.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share