हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली T20I टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) जहां इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेल रही है. वहीं इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी साल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अपने अभियान की तैयारी शुरू करेगी. मगर इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ी नसीहत दे डाली है. गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पंड्या का विकल्प खोजना चाहिए क्योंकि अगर वर्ल्ड कप के समय उन्हें कुछ भी हो गया तो फिर टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में फंस सकती है.
ADVERTISEMENT
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहने वाले गंभीर ने कहा, "मेरे विचार से भारतीय टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पंड्या का बैकअप विकल्प भी तैयार करके रखना चाहिए. क्योंकि अगर हार्दिक को कुछ भी गया तो टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में फंस सकती है."
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय तक पीठ की समस्या से परेशान रहे और उसके बाद उन्होंने काफी लंबे समय बाद पूरी फिटनेस हासिल करके टीम इंडिया में वापसी की है. ऐसे में हार्दिक की जगह और कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. इसको लेकर गंभीर के साथ शो में शामिल इरफ़ान पठान ने भी अपनी राय रखी है.
इरफ़ान ने आगे कहा, "हार्दिक की जगह जरूरी नहीं है कि तेज गेंदबाजी वाला ऑलराउंडर ही आपको चाहिए. भारतीय पिचों पर अगर दो स्पिन ऑलराउंडर भी होते हैं तो पर्याप्त है. वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी आपके प्लान का हिस्सा बन सकते हैं. हुड्डा बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चार विकेट भी लिए थे. इस तरह उन्हें भी काफी समय मैच खेलने की जरूरत है."
ADVERTISEMENT