INDvSL: 'शॉट लगने की चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ हूं', हार्दिक पंड्या ने शिवम मावी को दिया था ये मंत्र

श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश दिखे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश दिखे. उन्होंने इस नतीजे के बाद कहा कि यह मैच युवाओं ने जिताया है. मुंबई में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने पांच विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया. दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इसके बाद शिवम मावी के चार विकेटों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 160 रन पर समेट दिया और दो रन से मैच अपने नाम कर लिया. 

 

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, 'बाईलेटरल सीरीज में हम काफी अच्छे हैं और हम इसी तरह से खुद को चुनौती देने वाले हैं. ईमानदारी से कहूं तो सभी नौजवानों ने आज हमें मुश्किल से बाहर निकाला.'

 

शिवम मावी ने इस मुकाबले से डेब्यू किया और पहले ही मैच में चार विकेट लेकर मैच विनिंग योगदान दिया. उनके बारे में हार्दिक ने कहा, 'साधारण सी बात हुई. मैंने उसे आईपीएल में अच्छी बॉलिंग करते हुए देखा है और मैं उसकी ताकत जानता हूं. मैंने कहा कि खुद पर भरोसा रखो और शॉट लगने की चिंता मत करो. मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारा सपोर्ट कर रहा हूं. अगर शॉट लग भी जाते हैं तो भी कोई बात नहीं.'

 

वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मावी ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. साथ ही जो चार विकेट लिए वो सभी चार अलग-अलग ओवर में आए. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में भारत की तरफ से तीसरा सबसे अच्छा बॉलिंग प्रदर्शन किया.

 

अपनी बॉलिंग पर क्या बोले हार्दिक

हार्दिक ने मैच में भारत की तरफ से बॉलिंग की शुरुआत की और तीन ओवर फेंके. अपने कोटे के ओवर्स में उन्होंने महज 12 रन दिए. उनकी कुछ गेंदों पर तो विकेट मिलते-मिलते रहा. साथ ही पहले ओवर में अगर संजू सैमसन से कैच छूटा नहीं होता तो पहला विकेट उनके ही नाम होता. बॉलिंग के बारे में उन्होंने कहा कि वे नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे. आईपीएल में वापसी के बाद से वे नेट्स में नई गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं. पंड्या ने कहा कि उन्होंने फिर से स्विंग कराना सीखा है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share