IND vs SL: भारत की पहले बॉलिंग, इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया डेब्यू, हर्षल पटेल की छुट्टी, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पुणे में है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पुणे में है. भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारत के लिए इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया है. उन्होंने संजू सैमसन की जगह ली है जो चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं. राहुल त्रिपाठी को बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने डेब्यू कैप दी. साथ ही हर्षल पटेल दूसरे टी20 की टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी जगह अर्शदीप सिंह आ गए हैं. वे बीमारी के चलते पहले टी20 में नहीं खेल पाए थे. वहीं श्रीलंका ने पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन ही उतारी है. 

 

पहले टी20 में टॉस जीतने पर पहले बैटिंग की चाहत रखने वाले भारतीय कप्तान हार्दिक ने कहा कि पुणे में ओस की काफी भूमिका रहेगी. ऐसे में वे टीम को इससे बचाना चाहते हैं. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग चुनते क्योंकि ग्राउंड्समैन ने कहा था कि यहां पहले बैटिंग करने वालों को फायदा मिलता है.

 

 

 

 

पुणे में पहले बैटिंग वालों की मौज
पुणे के मैदान का इतिहास बताता है कि यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. पहले बैटिंग करते हुए 34 मैच जीते गए हैं जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 मुकाबलों में जीत मिली है. तेज गेंदबाजों की तुलना में यहां की पिच स्पिनर्स को मदद करती है. दिलचस्प बात है कि इसी मैदान पर श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को भारत में टी20 मुकाबले में हराया था. 2016 में उसने भारत को 101 रन पर समेट दिया था और पांच विकेट से जीत हासिल की थी.

 

भारत की प्लेइंग इलेवन
इशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, कसुन रजीता, दिलशान मदुशंका, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share