Ind vs SL : धोनी के अवतार में नजर आए इशान किशन, पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

India vs Srilanka, 1st T20I: इशान किशन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मेंतीन वनडे मैचों की सीरीज का पहले मैच में विकेटकीपिंग करते हुए एक अद्भुत कैच लपका जिसके बाद  इशान किशन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka, 1st T20I) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने विकेटकीपिंग करते हुए एक अद्भुत कैच लपका. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और इशान किशन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इशान ने कैच लेकर धोनी की याद दिलाई है. जिसके चलते फैंस उनकी तुलना धोनी से कर रहे हैं.


इशान किशन का अद्भुत कैच 
गौरतलब है कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके बाद श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. जिस दौरान इशान ने एक बेहतरीन कैच लिया. पारी के 8वें ओवर में उमरान मलिक गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उमरान की पटकी हुई गेंद पर श्रीलंका के चरित असलंका ने शॉट मारा और गेंद उनके बल्ले के उपरी हिस्से में लगकर फाइन लेग की दिशा में चला गई. इस तरह काफी देर तक हवा में रहने वाली गेंद के पीछे विकेटकीपर इशान भागे और उन्होंने फाइन लेग की दिशा से आने वाले हर्षल पटेल को इस कैच के लिए आगे आने से मना कर दिया. तभी इशान ने हवा में डाइव मारा और बेहतरीन कैच लेकर सभी को चौका दिया. इशान का ये कैच देखकर कप्तान हार्दिक भी मुस्कुराते नजर आए. इस तरह श्रीलंका को तीसरा झटका लगा और असलंका 15 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके.

 

 

 

 

धोनी की आई याद 
वहीं इशान ने जैसे ही ये कैच लिया, उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इसके बाद देखते ही देखते धोनी का भी एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा ही कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि फैंस अब इशान किशन को धोनी का अवतार मान रहे हैं.

 

 

दो रन से जीती टीम इंडिया 
बता दें कि भारत के 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने अंत तक लड़ाई जारी रखी और मैच में उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की टीम 160 रनों पर सिमट गई और भारत ने डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी के चार विकेटों की बदौलत जीत दर्ज की. मावी ने अपने चार ओवर के स्पेल में चार विकेट लिए. अब सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share