टीम इंडिया (Team India) नए साल में अपने क्रिकेट अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ करने जा रही है. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए आ रही है. बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टी-20 स्क्वॉड की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. इस बार सेलेक्टर्स की ओर से मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. साथ ही ओपनिंग में भी इशान किशन, शुभमन गिल के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे नए नाम मौजूद होंगे.
ADVERTISEMENT
श्रीलंकाई टीम अभी तक भारत में कोई सीरीज नहीं जीत पाई है. अभी तक हर दौरे पर उसे हार झेलनी पड़ी है. लेकिन दासुन शनाका की कप्तानी में एशिया कप जीतने वाली यह टीम उलटफेर कर सकती हैं. कई सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने से भारतीय टीम थोड़ी अनुभवहीन लग रही है. लेकिन युवा चेहरों के पास छाप छोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा. ऐसे में जान लीजिए इस घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को कितने मुकाबले खेलने हैं, किस दिन खेलने हैं और साथ ही साथ उन्हें कहां पर देखा जा सकता है ?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच किस दिन खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कितने बजे खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी-20 सीरीज का पहला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट कहां पर देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर कर सकते?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर सकते.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट फ्री में कहां पर देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट डीडी स्पोर्ट्स के साथ फ्री में देख सकते हैं.
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian team for Sri Lanka series)
इंडिया टी20 टीम स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
इंडिया वनडे टीम स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team for India tour)
श्रीलंका टी20 टीम स्क्वाड: दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा (उपकप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजापक्षा, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, अशेन बंडारा, महीष तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा, नुवान थुसारा.
श्रीलंका वनडे टीम स्क्वाड: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नान्डो, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा.
भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज शेड्यूल (India vs Sri lanka T20 series schedule)
पहला टी20- 3 जनवरी 2023, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दूसरा टी20- 5 जनवरी 2023, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पूणे
तीसरा टी20- 7 जनवरी 2023, राजकोट
भारत बनाम श्रीलंका का वनडे शेड्यूल (India vsrSi lanka One Day Schedule)
पहला वनडे- 10 जनवरी 2023, गुवाहाटी
दूसरा वनडे- 12 जनवरी 2023, ईडन गार्डन्स
तीसरा वनडे- 15 जनवरी 2023, तिरुवनंथपुरम
ADVERTISEMENT










