Ind vs SL : कोलकाता में 3 विकेट लेकर जिताया मैच, फिर भी कुलदीप यादव सुनने पड़े ताने, जानें क्या है वजह?

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे कोलकाता में खेला गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे कोलकाता में खेला गया. जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां केएल राहुल ने अहम 64 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी में भी वह 10 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करने वाले कुलदीप को ड्रेसिंग रूम में क्यों ताने सुनने पड़े इसको लेकर उन्होंने खुद ही खुलासा किया है.

 

एक शॉट से पड़ी डांट 
दरअसल, कोलकाता में जीत के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें टीम इंडिया में शामिल युजवेंद्र चहल उनका इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. इस पर कुलदीप ने खुलासा करते हुए कहा कि जब मैं बल्लेबाज कर रहा था तभी फ्री हिट पर मैंने शॉट खेलने के लिए कट मारा लेकिन वह गेंद सीधा फील्डर के हाथ में चली गई. इसके लिए ड्रेसिंग रूम में मेरी क्लास लगा दी गई और अब मैं इस पर ध्यान दूंगा कि आगे से ऐसा ना हो. मुझे जब भी और जहां भी मौका मिलेगा मैं अच्छा करने की कोशिश करूंगा. केएल राहुल भाई मेरे साथ में थे तो कोई उलटा-पुलटा शॉट खेलने के बारे में तो मैं सोच भी नहीं सकता था.

 

कुलदीप ने बताया प्लान 
वहीं कोलकाता की पिच पर तीन विकेट लेकर कुलदीप ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की मध्यक्रम की कमर तोड़ डाली. जिसके चलते उनकी टीम सिर्फ 215 रन ही बना सकी थी. ऐसे में कुलदीप ने अपनी प्लानिंग के बारे में कहा, "मैंने अपनी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया था. बस मैंने गुड लेंथ पर गेंद डालने पर फोकस किया क्योंकि कोलकाता की पिच पर ज्यादा टर्न नहीं मिलता है. इसके साथ मैं लय में था तो विकेट के बीच से गेंद को अंदर और बाहर लाने की कोशिश कर रहा था."

 

बता दें कि श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय टीम इंडिया के 86 रन पर चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद टीम इंडिया के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने 103 गेंदों पर 6 चौके से 64 रनों की धामी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिला डाली. अब सीरीज का अंतिम वनडे मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share