IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक जड़ किया धमाका, इस मामले में बने नंबर 1, रोहित आसपास भी नहीं

भारत और श्रीलंका (India and Sl) के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने कमाल कर दिया है. गिल ने वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में इस बल्लेबाज ने 89 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज के पास गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शतक लगाने का मौका था लेकिन गिल उस दौरान चूक गए थे. उन्हें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आउट किया था. गिल ने उस मैच में 60 गेंद पर 70 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे मुकाबले में गिल ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और 52 गेंद पर पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और श्रीलंका (India and Sl) के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने कमाल कर दिया है. गिल ने वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में इस बल्लेबाज ने 89 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज के पास गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शतक लगाने का मौका था लेकिन गिल उस दौरान चूक गए थे. उन्हें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आउट किया था. गिल ने उस मैच में 60 गेंद पर 70 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे मुकाबले में गिल ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और 52 गेंद पर पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.

 

टीम के कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन चमिका करुनारत्ने ने उन्हें 42 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. गिल ने 31वें ओवर में सिंगल लेकर शतक पूरा किया. बता दें कि गिल का ये दूसरा वनडे शतक है. इस शतक के साथ गिल अब नंबर 1 बन चुके हैं. 1 जनवरी 2022 से बात करें तो वनडे में गिल से ज्यादा अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए हैं. गिल ने साल 2022 से लेकर अब तक वनडे में कुल 800 रन ठोक दिया है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी गिल के आसपास भी नहीं हैं.

 

गिल के नाम रहा साल 2022
साल 2022 में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 15 पारियों में 56 की औसत से कुल 830 रन बनाए हैं. इसमें गिल के नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक है. गिल का स्ट्राइक रेट यहां 105 का है. अब तक गिल 98 चौके और 11 छक्के अपने नाम कर चुके हैं. गिल के बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम आता है. अय्यर ने 20 मैचों में 52 की औसत से कुल 780 रन बनाए हैं. अय्यर के नाम एक शतक और 6 अर्धशतक है.

 

बता दें कि मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर कह चुके हैं कि, गिल को टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. वहीं गंभीर ने ये भी कहा था कि, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को यहां टी20 में टीम इंडिया का परमानेंट ओपनर बना देना चाहिए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share