भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में विराट ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से भारतीय फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया. विराट ने वनडे में अपना 46वां शतक पूरा किया और टीम इंडिया के स्कोर को 370 के पार पहुंचा दिया. लेकिन इन सबके बीच शतक से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने श्रीलंकाई खेमे की चिंता बढ़ा दी. विराट जब शतक के करीब पहुंच चुके थे और 95 रन पर खेल रहे थे. तभी उनके एक चौके ने श्रींलका के दो खिलाड़ियों को चोटिल कर दिया. विराट के इस चौके को रोकने के लिए श्रीलंका के जेफरी वांडरसे और एशेन बंडारा तेजी से दौड़े लेकिन दोनों की बाउंड्री पर कड़ी टक्कर हो गई.
ADVERTISEMENT
स्ट्रेचर पर गए दोनों खिलाड़ी
डीप स्क्वॉयर लेग पर जेफरी वांडरसे और डीप मिड विकेट पर एशेन बंडारा यहां फील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में विराट का चौका रोकने के दौरान दोनों का घुटना एक दूसरे से टकरा गया जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े. दोनों में से कोई भी दोबारा उठ नहीं पाया. दरअसल चौका रोकने के लिए दोनों ने स्लाइड मारी लेकिन दोनों का घुटना एक दूसरे के शरीर में जा लगा.
इसके तुरंत बाद श्रीलंकाई फीजियोथेरेपिस्ट भी मैदान पर आ गए और फिर दोनों खिलाड़ियों का हाल जानने के बाद मैदान पर स्ट्रेचर लाना पड़ा. इसके बाद दोनों को स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया. बता दें कि इस बीच टीम इंडिया की तरफ से भी खेल भावना नजर आई. टीम इंडिया के मेडिल प्रोफेशनल्स भी इस टक्कर के बाद मैदान पर पहुंचे. हालांकि बाद में सबकुछ कंट्रोल हुआ और दोनों खिलाड़ियों को मैदान के बाहर ले जाया गया. लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों की कैसी हालत है.
मैच की बात करें तो इस टक्कर के बाद कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया. विराट ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. विराट ने ये कारनामा 268 वनडे में किया. 50 ओवर क्रिकेट में विराट अब 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.